प्रतापगढ़23अप्रैल 25 जामताली शुक्लान गांव में दस घंटे से बिजली बाधित
प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज पांडेतारा पावर हाउस की स्थित काफी अच्छी नहीं है। यहां लाइन फाल्ट होने पर घंटों लाइनमेन फाल्ट ठीक करने में लगा देते हैं। बता दें कि जामताली शुक्लान गांव में बुधवार को दोपहर 2 बजे पोल से फ्यूज उड़ गया। इसकी सूचना पावर हाउस पाण्डेतारा पर दे दी गई, लेकिन अभी तक कोई भी लाइन मेन ठीक करने नहीं आया। इस संबंध में जब शेषई लाइन मेन को फोन किया गया तो स्विच ऑफ आ रहा था जेई फोन नहीं उठा रहे हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी व अधिशाषी अभियंता समेत उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन लाइन ठीक नहीं हो सकी। गर्मी में उपभोक्ता परेशान होने के लिए विवश हैं। बिजली विभाग सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ रही है।
[23/04, 10:31 pm] Dr D N DUBEY: Dear Customer8601079165, your complaint regardingSUPPLY RELATED is registered and registration number isPU23042504533complaint assigned to JEVINOD PRAJAPATI,contact number8896441412,fromPANDEY TARA .UPPCL HelplineSub Station
More Stories
मथुरा 23 अप्रैल 25*पैदल गश्त/निरीक्षण -थाना वृन्दावन श्री बांके बिहारी जी मंदिर*
मथुरा 23 अप्रैल 25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0
मथुरा23अप्रैल 25*श्री श्री कंचनदास वैदिक फाउंडेशन सन्त सुरक्षा मिशन ने पहलगाम में हुये शहीदों को श्रद्दांजलि दी।