October 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़22अक्टूबर25सांगीपुर थाना के बावरिहा गाँव में दबंगों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व परिजनों पर किया जानलेवा हमला।

प्रतापगढ़22अक्टूबर25सांगीपुर थाना के बावरिहा गाँव में दबंगों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व परिजनों पर किया जानलेवा हमला।

ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़22अक्टूबर25▶️सांगीपुर थाना के बावरिहा गाँव में दबंगों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व परिजनों पर किया जानलेवा हमला।

ट्रामा सेंटर लालगंज में गंभीर दशा में इलाज के बाद घायलों को किया गया प्रतापगढ़ रेफर।
▶️घटना की जानकारी पर ट्रामा सेंटर पहुँचे लालगंज सीओ आशुतोष मिश्र व कोतवाल आलोक कुमार।
▶️घटना की जानकारी पर ट्रामा सेंटर पहुँचे शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी।
▶️ट्रामा सेंटर में वकीलों का भारी जमावड़ा, संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी साथी घायल अधिवक्ताओं के इलाज की देखरेख में जुटे।
▶️लालगंज चेयरपर्सन प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी समेत क्षेत्र के लोगो का भी ट्रामा सेंटर में दिखा जमावड़ा।
▶️घायलों में बालकृष्ण पाण्डेय लखनऊ हाईकोर्ट में है अधिवक्ता।
▶️घायलों में लालगंज तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप पाण्डेय व स्वामी भानु प्रताप पाण्डेय व अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय की स्थिति गंभीर।
▶️सांगीपुर एसओ मनीष तिवारी फ़ोर्स के साथ आरोपियों की तलाश में दे रहे दबिश।

Taza Khabar