September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़21नवम्बर23*सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

प्रतापगढ़21नवम्बर23*सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

प्रतापगढ़21नवम्बर23*सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

श्रीकृष्ण-सुदामा का प्रसंग सुना पठाया मित्रता का पाठ

अंतिम दिवस उमड़ी भक्तों की भीड़ कथा सुन भावुक हुए श्रोता

प्रतापगढ़। शहर के किशोरी सदन में दयाल परिवार की ओर से आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिवस श्रीमद्भागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ। भागवत कथा में चार वेद पुराण गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या कथा व्यास पीठाधीश्वर जयनारायण शुक्ल महराज के मुखारविंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य प्रेम असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार अनाचार कटुता व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण के सर्वोपरी लीला श्रीरासलीला मथुरा गमन दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध कुबजा उद्धार रुक्मणी विवाह शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस मौके पर भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने शामिल होकर कथा का आनंद उठाया। आयोजित कथा में समूचा वातावरण भक्तिमय रहा। कथा के अंतिम दिवस प्रमुख रूप से अरविंद कसौधन आशा गोविंद कसौधन अवधेश कसौधन राजेश कसौधन अमर कसौधन कुसुम गुप्ता पिंकी दयाल रिचा केसरवानी अंजली अनु स्नेहा आराध्या प्रमिला शुक्ला आकृति देव आरती बजरंगी लाल कसौधन प्रमिला शुक्ला रामजी चौधरी के साथ भाजपा नेता चंद्रप्रकाश पाल पूर्व विधायक सदर व अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल परमानंद मिश्र संतोष तिवारी एडवोकेट निःशुल्क सहित भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.