प्रतापगढ़21अक्टूबर23*कन्या पूजन एवं गरबा नृत्य के कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*प्रतापगढ़।*
*शनिवार सेंट जेवियर्स स्कूल प्रतापगढ़ में नवरात्रि एवं दशहरा के पावन पर्व पर कन्या पूजन एवं गरबा नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
छोटी-छोटी बच्चियों को नवदुर्गा का स्वरूप प्रदान कर विद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार सिंह सहप्रबंधक राजेश कुमार खंडेलवाल एवं प्रचार डॉ मनोज कुमार पांडे ने भारतीय संस्कृति के परंपरा अनुसार विद्वत कन्या पूजन कर उन्हें उपहार प्रदान किया रंग-बिरंगे कपड़ों से सजी छात्रों ने नवदुर्गा की स्तुति प्रस्तुति करते हुए गरबा नृत्य द्वारा अपनी प्रस्तुति प्रदान कर विद्यालय में शमा बांध दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार सिंह सब प्रबंधक राजेश कुमार खंडेलवाल एवं प्राचार्य डॉ मनोज कुमार पांडे जी उपस्थित रहे प्राचार्य जी ने अपने अभिभाषण में बताया कि प्रभु श्री राम ने रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए 9 दिन मां दुर्गा की स्तुति कर वरदान प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने डाबर का वध कर असत्य पर सत्य की विजय स्थापित की प्रबंधक जी ने सभी को नवरात्र व दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार पांडेय रवि शर्मा संजय सिंह गौरव श्रीवास्तव कृष्ण श्रीवास्तव उड़ा के चौरसिया बीके तिवारी शिवा प्रजापति शिक्षिका प्रीति सिंह रेखा श्रीवास्तव श्वेता तिवारीकाजल तिवारी सहित सभी शिक्षक शिक्षकों सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*
पूर्णिया बिहार30जुलाई25* पूर्णिया पुलिस की कामयाबी शबाब पर,पुलिस अधीक्षक का संकल्प धीरे-धीरे मंजिले आम पर ,