October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़2अक्टूबर25*विजयादशमी पर राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन

प्रतापगढ़2अक्टूबर25*विजयादशमी पर राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन

प्रतापगढ़2अक्टूबर25*विजयादशमी पर राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन

कुंडा/प्रतापगढ़। भारत के विभिन्न राज्यों में गुरुवार को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में दशहरा के अवसर पर हथियारों की पूजा यानी शस्त्र पूजा का भी काफी चलन है। अब जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी दशहरा के दिन शस्त्र पूजा की है जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में राजा भैया के पास हथियारों का बड़ा जखीरा दिखा है।मिली जानकारी के अनुसार कुंडा के बेती महल परिसर में शस्त्र पूजन का यह कार्यक्रम हुआ. इस बार शस्त्र पूजन में पहली बार राजा भैया के कई समर्थक भी शामिल हुए।

*लाइसेंसी हथियारों का शस्त्र पूजन*

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधायक राजा भैया ने लाइसेंसी हथियारों का शस्त्र पूजन किया. बड़ी संख्या मेंज हथियार का विधि विधान से पूजन हुआ. राजा भैया परिवार के करीब 30 असलहों का भी पूजन हुआ. इसके अलावा राजा भैया के समर्थकों के हथियार भी एक साथ रखे गए।

*राजा भैया के कितने, समर्थकों के कितने हथियार,कुंडा विधायक ने दिया ये जवाब*

शस्त्र पूजन में शामिल हथियारों को देखकर लोग कंफ्यूज होंगे कि इसमेंज आपकी कितनी है, समर्थकों की कितनी है, आप इसे क्लियर कर दीजिए. इस पर कुंडा विधायक राजा भैया ने कहा कि सब हथियार हमारे ही है, जो मेरे समर्थकों का है वो मेरा ही है, जो मेरा है, वो मेरे समर्थकों का है।

कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विजयादशमीउ पर शस्त्र पूजन किया है। राजा भैया के हथियारों के जखीरे का VIDEO सामने आया है। राजा भैया जब दशहरे पर पूजा कर रहे तब उनके सामने मेज पर सैकड़ो हथियार सजाए गए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजा भैया के शस्त्र पूजन की काफी चर्चा हो रही है।

इसमें छोटे से लेकर बड़े हथियार भी शामिल थे। हथियार इतने थे कि देखकर हर किसी की आंखें चौंधिया जाएंगी। हालांकि किसके कितने हथियार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बतादें कि विजयी दशमी के दिन शस्त्रों की पूजन की परंपरा सनातन धर्म में लंबे समय से चली आ रही है। राजा भैया भी इस तरह का अनुष्ठान हर साल करते हैं।

Taza Khabar