September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़17सितम्बर25*फांसी के फंदे पर झूल गई विवाहिता

प्रतापगढ़17सितम्बर25*फांसी के फंदे पर झूल गई विवाहिता

प्रतापगढ़17सितम्बर25*फांसी के फंदे पर झूल गई विवाहिता

पट्टी /प्रतापगढ़*जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके के सिरनाथपुर गांव में ट्रक चालक की पत्नी कमरा बंद कर छत के चुल्ले में रस्सी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतका के ससुर जमुना प्रसाद पाठक ने बहु को काफी देर से नहीं देखा तो देर शाम वह उसके कमरे की तरफ गए। दरवाजा बंद पाकर उन्होंने खिड़की से देखा तो उनकी बहू शालू पत्नी अजय पाठक 30 का शव कमरे में रस्सी के सहारे झूल रहा था। उनके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण तथा ग्राम प्रधान भी पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने शव को बंद कमरे से बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेजा है। विवाहिता ने किन कारणों से मौत को गले लगाया इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार पति सप्ताह भर पहले ट्रक लेकर सूरत गुजरात गया हुआ है ।जबकि सास भी कोलकाता बड़े बेटे के पास गई है। घर पर केवल ससुर और बहू के अलावा अन्य कोई मौजूद नहीं है। ऐसे में महिला ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी कोई दे नहीं पा रहा है।

Taza Khabar