प्रतापगढ़13फरवरी25*महाकुम्भ से स्नान कर अयोध्या दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के बस की स्टेयरिंग फेल।
ड्राइवर की सूझबूझ व स्पीड कम होने से बाल बाल बचे बस सवार श्रद्धालु। निजी बस में सवार होकर महाकुम्भ स्नान करने आये थे नेपाल से लगभग चार दर्जन श्रद्धालु। स्थानीयों की सूचना पर एसओ कोहड़ौर राधेश्याम पुलिस टीम के साथ पहुंचे मौके पर। एसओ ने एसपी, एएसपी व सीओ को दी मामले की सूचना। घण्टे भर के भीतर ही नेपाल के श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने मुहैया करवाया सरकारी बस। नेपाल के श्रद्धालुओं को उनके घर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने की रोडवेज बस की व्यवस्था। भाजपा नेता बब्बू शुक्ल व कोहड़ौर पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान की कराई व्यवस्था। नेपाल से आये श्रद्धालुओं ने की कोहड़ौर पुलिस व स्थानीयों की जमकर सराहना। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मकूनपुर के समीप का मामला।
More Stories
लखनऊ13फरवरी25*UP Police Running का दूसरा दिन… यानी 11 Feb 2025-
लखनऊ13फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
शिवहर13फरवरी25*शिवहर-समाहरणालय के मुख्य द्वार पर चला विशेष वाहन चेकिंग अभियान