*ब्रेकिंग प्रतापगढ़:
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
जमीनी विवाद मामले में दबंगों के खिलाफ पुलिस के सख्त एक्शन से आरोपियों में मचा हड़कंप..
नगर कोतवाली क्षेत्र में दसियापुर के प्लाट पर समाजसेवी सुरेश प्रताप सिंह नरायन समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग करवा रहे थे।
विपक्षिगणों द्वारा आपत्ति के बाद मामले का सक्षम न्यायालय द्वारा निराकरण होने के बावजूद दबंगई पर आमादा थे दबंग।
लाखों रूपये के बाउंड्री वॉल पिलर को तोड़ चकनाचूर कर दिया एवं भू स्वामी को दर्जनों की संख्या में एकत्र होकर आए दिन देते रहते थे धमकियां।
मामला उच्चाधिकारियो के संज्ञान में आने बाद एक्शन में आई नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले दर्जनों नामजद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की थी।
नगर कोतवाली के चिलबिला चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी की सूझ बूझ सक्रियता के चलते आरोपियों पर कसा शिकंजा
जिसके तहत मुख्य आरोपी सत्य नारायण यादव को गिरफ्तार कर CJM न्यायालय में पेश किया था।
जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……………….*