प्रतापगढ़02मार्च25*थाना पट्टी पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
तीनो अभियुक्तों को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत हनुमान मन्दिर उडैयाडीह मोड के पास से किया गया गिरफ्तार
दिनांक-02.03.2025 को सुबह थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत उडैयाडीह मोढ़ स्थित हनुमान मन्दिर के पास से वादी की मोटरसाइकिल का लाक तोडकर चोरी करते हुए 03 आरोपियों के पकड़े जाने के संबंध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पट्टी में मु0अ0स0 55/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस बनाम 03 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतापगढ़ दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्वेक्षण में थाना पट्टी के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान स्थानीय लोगों की मदद, मोटर साइकिल चोरी कर रहे 03 अभियुक्तों, 1. आशीष पटेल पुत्र अमरनाथ निवासी बनीपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ 2. गौरव यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी कैलीडीह थाना फतनपुर प्रतापगढ 3. विशाल दुबे पुत्र रवीन्द दुबे निवासी हरपुरसौध थाना फतनपुर प्रतापगढ को चोरी की मोटर साइकिल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत हनुमान मन्दिर उडैयाडीह मोड के पास से गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर दिनांक 02.03.2025 को थाना पट्टी में मु0अ0स0 55/25 धारा 303(2), 317 (2) बीएनएस बनाम 03 नामजद पंजीकृत किया गया ।
युक्त अभियुक्तों के पास चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुआ
More Stories
हमीरपुर23/मई 2025*भारतीय सेना के सम्मान शौर्य तिरंगा यात्रा शोभा यात्रा सम्पन्न हुई।
मिर्जापुर:23 मई 25 *प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा जनता का पैसा लूटने के विरोध में धरना प्रदर्शन 28 मई को।
बस्तर जम्मू कश्मीर23मई25*किसी जगह के लोग अगर सबसे लंबे समय से राज्य से लड़ रहे हैं, तो वह बस्तर के लोग हैं-योगेंद्र यादव