January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़ 22दिसम्बर 25*भट्ठी जलाने को लेकर बवाल: पड़ोसियों ने दंपति व बेटी को पीटा, तीन घायल*

प्रतापगढ़ 22दिसम्बर 25*भट्ठी जलाने को लेकर बवाल: पड़ोसियों ने दंपति व बेटी को पीटा, तीन घायल*

प्रतापगढ़ 22दिसम्बर 25*भट्ठी जलाने को लेकर बवाल: पड़ोसियों ने दंपति व बेटी को पीटा, तीन घायल*

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव में रविवार सुबह मामूली विवाद ने मारपीट रूप ले लिया। भट्ठी जलाने को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसियों ने एक दंपति और उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर दी, जिससे तीनों घायल हो गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत रानीगंज थाने में दर्ज कराई है।
दरियापुर गांव निवासी सुमन गुप्ता पत्नी राकेश गुप्ता के अनुसार, उनके घर के बाहर दाना भूजने के लिए पहले से भट्ठी (भार) बनी हुई है। रविवार सुबह जब वह भट्ठी जलाने पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि पड़ोसियों ने वहां अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। सुमन गुप्ता ने जब शांति से गाड़ी हटाने को कहा, तो आरोप है कि पड़ोसी भड़क गए और मां-बहन की गालियां देने लगे।

पीड़िता का कहना है कि गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पति राकेश गुप्ता और पुत्री कोमल गुप्ता को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और तीनों को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट में सुमन गुप्ता, उनके पति राकेश गुप्ता और पुत्री कोमल गुप्ता को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब कहीं जाकर आरोपियों ने हमला रोका।

 

घटना के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं, पीड़िता सुमन गुप्ता ने रानीगंज थाने पहुंचकर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में पीड़िता ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

इस संबंध में रानीगंज थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Taza Khabar