*प्रतापगढ़*13अप्रैल25 रिया प्रजापति को क्यों नहीं मिल रहा न्याय*
मांधाता क्षेत्र के कमला शरण यादव कॉलेज की छात्रा रिया प्रजापति की दुखद मृत्यु ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
रिया की मौत मात्र ₹800 फीस के लिए हुई, यह बात जितनी दिल दहला देने वाली है, उतनी ही सवालों से घिरी हुई भी है।
बताया जा रहा है कि फीस जमा न कर पाने पर रिया को लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी।
पहले क्लास टीचर ने उसे डांटा कॉपी छीनी फिर उसके बाद जब प्रिंसिपल रूम में पहुंची, तो वहां भी उसे अपमानित किया गया क्या यह पुलिस को नहीं दिखा सीसीटीवी कैमरा में सवालिया निशान।
रिया ने प्रिंसिपल रूम में अपने पापा से बात कराने के लिए मोबाइल मांगा, लेकिन उसे मोबाइल नहीं दिया गया।
रिया के साथ उसकी एक सहेली भी थी, जो इस पूरे घटनाक्रम की गवाह है रिया परीक्षा देने के लिए विनती करती रही, लेकिन उसे प्रिंसिपल द्वारा भी परीक्षा देने नहीं दिया गया।
वह घर लौटने से पहले आखिरी बार कॉलेज के लोगो से मदद मांगने गई थी। सवाल यह उठता है कि जब एक छात्रा कॉलेज में बार-बार मदद की गुहार लगा रही थी, तब कॉलेज स्टाप ने उसे क्यों नजरअंदाज किया?
सबसे बड़ा सवाल पुलिस की जांच पर भी उठ रहा है। क्यों सीसीटीवी फुटेज को सामने नहीं लाया जा रहा? क्या कुछ छुपाया जा रहा है आखिर प्रिंसिपल को क्यों बचाया जा रहा है सवालिया निशान।
आखिरकार, मात्र ₹800 की फीस के कारण एक होनहार छात्रा की जान चली गई और अब उसके परिवार को न्याय मिलने में भी देरी हो रही है।
यह मामला अब केवल एक छात्रा की मौत का नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की संवेदनहीनता का उदाहरण बन चुका है।
मान्धाता पुलिस पर भी उठ रहे हैं बड़े सवालिया निशान ।
*जनमेजय सिंह*
*स्वराज सवेरा*
More Stories
मथुरा21अप्रैल25*राधा दामोदर मंदिर में चंदन श्रृंगार के लिए तैयार हो रहा चंदन लेप*
मथुरा21अप्रैल25*मासूम से दरिंदगी की हरकत के मामले में पीड़ित के परिजन मिले एसएसपी
पूर्णिया 21अप्रैल 25″जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का हुआ