प्रतापगढ़ दिनांक 29.09.2023**दुष्कर्म के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कन्धई)
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के निर्देशन में *थाना कन्धई के उ0नि0 श्री उ0नि0 श्री रमेश सिंह* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 357/2023 धारा 376, 506 भादवि* से संबंधित वांछित अभियुक्त रघुवर सिंह पुत्र स्व0 रामबरन सिंह नि0ग्राम रखहा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के रखहा बाजार से रखहा गांव जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रघुवर सिंह पुत्र स्व0 रामबरन सिंह नि0ग्राम रखहा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।
*पुलिस टीमः-* उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
More Stories
अयोध्या4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या4अगस्त25*राम लला के आभूषण में सोने के साथ अब डायमंड के आभूषण भी होंगे शामिल,
मिर्जापुर: 4अगस्त 25 *जनता का आक्रोश, बाढ़ में शासन और प्रशासन की व्यवस्था ठीक नही है*