November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया7नवंबर24*चार जिंदा कारतूस, मैगजीन और धारदार चाकू सहित पल्सर बाइक के साथ एक अपराधी गिरफ्तार।

पूर्णिया7नवंबर24*चार जिंदा कारतूस, मैगजीन और धारदार चाकू सहित पल्सर बाइक के साथ एक अपराधी गिरफ्तार।

पूर्णिया7नवंबर24*चार जिंदा कारतूस, मैगजीन और धारदार चाकू सहित पल्सर बाइक के साथ एक अपराधी गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार यूपी आज तक से मोहम्मद इरफान कामिल

पूर्णिया बिहार जलालगढ़ थाना । चार जिंदा कारतूस, मैगजीन और धारदार चाकू सहित पल्सर बाइक के साथ एक अपराधी को जलालगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार। जलालगढ़ थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन जाँच अभियान के दौरान एक पल्सर बाइक चालक की जाँच की गई।जिसके पास से एक मैगजीन में चार जिंदा कारतूस,एक धारदार चाकू और मोबाइल मिला।जांचोपरांत उक्त व्यक्ति जिसका नाम मो कैसर जो जलालगढ़ थाना क्षेत्र के बोचगांव निवासी है।जो कई थानों के वांटेड हैं।वहीं बरामद बाइक पल्सर जो काले रंग का है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11AZ 9379 है। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि जलालगढ़ के पीसीएल के निकट एनएच 57 के सर्विस रोड पर वाहन जाँच के दौरान उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया। वहीं जलालगढ़ थाना कांड संख्या 145/24 के तहत प्राथमिकी अभियुक्त शिवकुमार साह उर्फ करिया को गिरफ्तार किया गया।

Taza Khabar