पूर्णिया4अगस्त25*बनकटा में शिवालय पर गिरा ठनका, दो भागों में खंडित हुआ शिवालय, बाल-बाल बचे श्रद्धालु
पूर्णिया से मो0 इरफान क़ामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया*मोहनपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव में रविवार की शाम लगभग पांच बजे शिवालय पर अचानक वज्रपात हो जाने से एकओर जहां शिवालय खंडित हो गया है, वहीं इस प्रांगण में शिवचर्चा कर रहे दर्जनों श्रद्धालु बाल-बाल बच गए हैं । सभी श्रद्धालुओं ने एकओर से भगवान शिवजी के प्रति आभार प्रकट करते हुए, जयकारा कर उठे तथा स्वतः कहा कि यह तो साक्षात भगवान भोले का चमत्कार है । यह बता दें कि बनकटा गांव में लगभग पचीस लाख की लागत से भगवान शिवजी का शिवालय का निर्माण हो रहा है । यहां श्रद्धालुओं द्वारा सावन माह षुरू होने के साथही भगवान शिवजी की अराधना में लगे हुए हैं तथा यहां शिवचर्चा सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं । इसी के तहत रविवार को भी यहां शिवचर्चा का आयोजन हो रहा था । अचानक जोर की बारिश षुरू हो गई । सभी श्रद्धालु भगवान शिवजी की अराधना में डुबे हुए थे, तभी जोर की कडकडाहट के साथ शिवालय पर वज्रपात हो गया । शिवचर्चा करनेवाले श्रद्धालुओं को तो एकबार लगा कि प्रलय हो गया, सभी थर्रा उठे । वज्रपात होते ही सिमेंट-बालू के मिश्रित टूकडे भरभराकर मंदिर के चारो ओर गिरने लगे । आश्चर्यजनक रूप से किसी भी श्रद्धालु को कोई नुकसान नहीं हुआ । बर्षा छूटने के बाद जब वेलोग बाहर निकले तथा शिवालय को देखा तो शिवालय बीचो-बीच खंडित हो चूका था । इस संबंध में गांव के विपीन कुमार, स्थानीय शिक्षिका चांदन देवी बताती हैं कि जब वज्रपात हुआ, तब शिवालय के आसपास के घरवाले लोग कांप उठे, लगा कि सबके घरों में वज्रपात हो गया है । कांपते हुए, जब उन्होंने बाहर देखा तो शिवालय खंडित हो गया था । लगा भगवान शिवजी ने जहर की तरह आमलोगों को बचाने के लिए सारा खतरा अपने उपर ले लिये हैं । उन्होंने इसके लिए भगवान शिवजी के प्रति नतमस्तक होते हुए कहा कि वे आश्चर्यजनक रूप से बच गए हैं, जबकि जिस प्रकार शिवालय खंडित हुआ है, उस परिस्थिति में किसी का बचना संभव नहीं था ।
ठनका से बचने के लिए निर्माणाधीन शिवालय के उपर तडित चालक नहीं लगाए गए थे–
शिवालय के उपर ठनका से बचने के लिए तडित चालक नहीं लगाए गए थे । उपर त्रिशूल तो लगा दिये गए थे, परंतु ठनका से बचने के लिए कोई उपाय नहीं किये गए थे, कुछ इसी कारण इसपर वज्रपात हो गया है । यह शिवालय लगभग साठ फीट उंचा है तथा गांव के बीचो-बीच बना हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि जिस प्रकार शिवालय खंडित हुआ है, अब इसकी मरम्मती करने में लगभग पांच लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है । उन्होंने सांसद पप्पू यादव, विधायक शंकर सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों से इसकी मरम्मती के लिए सहयोग करने की अपील की है ।
More Stories
अयोध्या04अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार*
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।
लखनऊ04अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें…….*