August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया30जून25*नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई,7,392 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया30जून25*नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई,7,392 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया30जून25*नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई,7,392 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रात्रि गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक डी०सी०एम० ट्रक जिसका
रजि० नं0-CG04PL-8660 है, से विदेशी शराब की बड़ी खेप पूर्णियाँ होकर अररिया जीरो माईल होते हुए दरभंगा की ओर जानेवाली है आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने आगे बताया कि प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गश्ती दल के द्वारा एन०एच०-27 पर स्थित झाजी चौक पर वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में उक्त गाड़ी को रोका गया। उक्त ट्रक के चालक एवं उपचालक से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना-अपना नाम क्रमशः मो० रासिद, उम्र 30 वर्ष, पिता जहीर हसन, साकिन हापुर, थाना देहात, जिला हापुर । दानिश, उम्र 25 वर्ष, पिता तस्लीम, साकिन हापुर, थाना देहात, जिला हापुर बताया। ट्रक चालक से ट्रक के कंटेनर में लोड सामान के बारे में पूछताछ किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उक्त ट्रक को थाना परिसर लाकर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक पर लोड रेफ्रिजरेटर आकार के कंटेनर से विभिन्न ब्राण्डो के कुल 7,392 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
आरक्षी अधीक्षक महोदिया ने मजीद बताया कि बरामद विदेशी शराब, ट्रक एवं बरामद अन्य सभी सामानो को जप्त करते हुए पकड़ायें दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।पूर्णिया30जून25*नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई,7,392 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

Taza Khabar