October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया29अक्टूबर25*डीएम के निर्देशन में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन‌ 2025 मधनिषेध पर छापामारी

पूर्णिया29अक्टूबर25*डीएम के निर्देशन में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन‌ 2025 मधनिषेध पर छापामारी

पूर्णिया29अक्टूबर25*डीएम के निर्देशन में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन‌ 2025 मधनिषेध पर छापामारी

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार। श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,पूर्णिया के निदेश के आलोक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, पूर्णिया द्वारा जिलान्तर्गत शराब की बिक्री, भंडारण, निर्माण और सेवन से संबंधित सभी संवेदनशील स्थानों और अंतर्राज्यीय सीमा पर निरंतर छापामारी, गश्ती एवं सघन वाहन जाँच किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर मद्यनिषेध थाना एवं समेकित जाँच चौकी, दालकोला, पूर्णिया के टीम के द्वारा समेकित जाँच चौकी, दालकोला, पूर्णिया पर वाहन जाँच के दौरान समय करीब 12:10 AM (दिनांक 28.10.2025) में पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रही छः चक्का ट्रक रजिस्ट्रेशन नं० UP80HT-7738 को रोका गया।
तलाशी के उपरांत उक्त ट्रक से भारी मात्रा में 395 कार्टून में कुल 3537.720 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। उक्त वाहन के चालक दुर्जेय पॉल, उम्र लगभग 38 वर्ष , पे०-नेपाल पॉल, सा०-बचमारी, बाबुपाड़ा वार्ड नं० 11, थाना ओल्ड मालदा, जिला-मालदा, राज्य पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी:-1 के. विदेशी शराब 3537.720 लीटर,
2:- जप्त विदेशी शराब का अनुमानित मूल्य ₹42,45,264.00, 3:-छः चक्का वाहन (अशोक लेलैण्ड कम्पनी) 01. रजिस्ट्रेशन नं० UP80HT-7738,
4:– मोबाईल-01,
5:- फास्ट टैग-01
गिरफ्तारी:–1:-दुर्जोय पॉल, उम्र लगभग 38 वर्ष, पे०-नेपाल पॉल, सा०-बचमारी, बाबुपाड़ा वार्ड नं0 11. थाना ओल्ड मालदा, जिला-मालदा, राज्य-पश्चिम बंगाल,
वाहन जाँच मद्यनिषेध टीम:-
1. श्री दुर्गेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, समेकित जाँच चौकी, दालकोला, पूर्णिया।
2. श्री हरिलाल राम, निरीक्षक मद्यनिषेध, पूर्णिया।
3. श्री अनुप कुमार, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, समेकित जाँच चौकी, दालकोला, पूर्णिया।
4. श्री संजीव कुमार सुमन, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, समेकित जाँच चौकी, दालकोला, पूर्णिया।
5. श्री सुरेन्द्र पासवान, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, समेकित जाँच चौकी, दालकोला, पूर्णिया।
6. सशस्त्र बल / गृह रक्षा वाहिनी दल, सदर मद्यनिषेध थाना, पूर्णिया।
Chief Electoral Officer, Bihar
Election Commission of India
#SVEEP
#ECI
#PurneaWillVoteOnNovember11
#चलो_करें_मतदान
#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
#पूर्णिया_का_संकल्प_शतप्रतिशत_मतदान

Taza Khabar