पूर्णिया28दिसम्बर24*ढोकवा की घटना नरसंहार के समान, आरोपी के खिलाफ चले स्पीडी ट्रायल: संतोष कुशवाहा
——————————
नगर पंचायत धमदाहा स्थित मुनि टोला ढोकवा में बीते दिनों आपसी कहासुनी के बाद एक पीकअप चालक द्वारा पांच लोगों की कुचलकर हत्या कर दी गई थी और सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।निश्चित रूप से यह अपराध नरसंहार की श्रेणी में आता है और अक्षम्य है। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को ढोकवा पीड़ितों से मिलने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।श्री कुशवाहा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और घायलों की बेहतर चिकित्सा की भी व्यवस्था की जा रही है।
श्री कुशवाहा ने बताया कि घायलों में एक बालिका और एक महिला गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज हायर सेंटर में ही सम्भव है।उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दोनों का इलाज आईजीएमएस में कराने में वे व्यक्तिगत तौर पर मदद करेंगे।उन्होंने कहा कि
जिला प्रशासन से आग्रह है कि शीघ्र फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय।
श्री कुशवाहा उसके बाद भवानीपुर पहुंचे जहां जेडीयू जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता के पिता नागेश्वर प्रसाद आजाद जी, जावे निवासी जेडीयू के समर्पित कार्यकर्ता मो सिकन्दर आलम और भवानीपुर पासवान टोला निवासी नवीन पासवान का हाल में ही निधन हुआ है।शोक संतप्त परिजनों से मिल श्री कुशवाहा ने संवेदना प्रकट किया।इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल, जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, जेडीयू महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल, महेश्वरी मेहता,जेडीयू युवा जिलाध्यक्ष राजू मण्डल,राजेश राय,राजेश गोश्वामी, रूपेश कुमार मंडल, राज किशोर मेहता, मोहम्मद आजाद, राजेश कुमार, विजय कुमार किश्तो , सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
—————————–
पूर्णिया बिहार 28 दिसंबर 24* फ़ोटो जर्निलस्ट के निधन पर पूर्व सांसद ने जताई संवेदना
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। दैनिक अखबार के फ़ोटो जर्नलिस्ट नीलाम्बर यादव के असामयिक निधन पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने गहरी संवेदना जताया है।शुक्रवार की देर रात हुई घटना की सूचना मिलने पर श्री कुशवाहा शनिवार की सुबह पूर्णियां मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और स्व नीलाम्बर के परिजनों और उपस्थित पत्रकारों से घटना की जानकारी लिया।
श्री कुशवाहा ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए और नीलाम्बर से अपने आत्मीय सम्बन्धों को याद करते हुए कहा कि वे न केवल पत्रकार थे बल्कि सामाजिक सरोकार को जीने वाले हरदिल अजीज इंसान थे। कहा कि महज 35 वर्ष की उम्र में उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।उन्होंने कहा कि जैसा कि स्व नीलाम्बर के परिजनों का आरोप है कि उसकी साजिश की तहत हत्या की गई है तो न्याय का तकाजा है कि पूरे मामले की जांच कर हत्यारोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय।श्री कुशवाहा ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में पूरा जेडीयू परिवार स्व नीलाम्बर के परिजन के साथ खड़ा है।इस मौके पर जेडीयू महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, जेडीयू युवा जिलाध्यक्ष राजू मण्डल, सुशांत कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।