पूर्णिया27अक्टूबर24*मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में 20 सूत्री की पहली बैठक आयोजित, सांसद पप्पू यादव ने बैठक में विभिन्न मुद्दों से मंत्री को कराया अवगत*
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया में बिहार सरकार के माननीय मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की 20 सूत्री बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में पूर्णिया के समग्र विकास और विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जिले के सभी विधायक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हिस्सा लिया।
सांसद पप्पू यादव ने बैठक में जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने पूर्णिया की बदहाली को उजागर करते हुए, मंत्री विजय कुमार चौधरी से आग्रह किया कि जिले के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। पप्पू यादव ने बताया कि जमीन के दर निर्धारण में पारदर्शिता की कमी है, जिसे बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को नकली खाद और बीज के कारण भारी नुकसान हो रहा है। इसकी कालाबाजारी करने वाले और नकली खाद बीज बनाने वालों की जांच हो और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस मुद्दे की जांच की मांग करते हुए बताया कि 1200 रुपये की खाद 3000 रुपये में बेची जा रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि हो रही है।
सांसद यादव ने टाउन क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा नाले की जमीन पर कब्जा और अवैध बिक्री का भी जिक्र किया। उन्होंने आग्रह किया कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों और सड़कों की जल्द मरम्मत होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत शुरू की गई सड़कों का निर्माण कार्य भी दो सालों से अधूरा पड़ा है, जिसे तुरंत पूरा करने की आवश्यकता है।
इस बैठक में पूर्णिया के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने और मौजूदा समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्परता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
More Stories
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें