पूर्णिया बिहार यूपीआजतक से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया27अक्टूबर24*बिहार विकास मोर्चा के संस्थापक स्वर्गीय राकेश सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
आज पूर्णिया के कला भवन में बिहार विकास मोर्चा के संस्थापक स्वर्गीय राकेश सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्णिया शहर के कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद पप्पू यादव ने भी शिरकत की। बता दें कि राकेश सिंह का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। और उनके निधन से महज तीन महीने पहले ही उनके बड़े भाई भी इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। पूर्णिया में राकेश सिंह की पहचान सिर्फ एक नेता ही नहीं , बल्कि एक बुद्धिजीवी और समाजसेवी के रूप में भी थी। पूर्णिया में बिजली सुधार के लिए उन्होंने जो आंदोलन चलाया, उसके लिए उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा। वे बिहार विकास मोर्चा से पहले वे शिवसेना के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
श्रद्धांजलि सभा में लोजपा के माधव सिंह, बीजेपी से अनंत भारती, करणी सेना के अवधेश सिंह,प्रेस क्लब अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, श्री राम सेवा संघ के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, भाजपा नेता तौफीक आलम, माकपा नेता राजीव सिंह ,श्रीराम सेवा के सचिव आतिश सनातनी और समाजसेवी , जितेंद्र यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में शोक सभा के साथ-साथ शांति भोज का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विकास मोर्चा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट अज्ञेय आनंद ने की।कार्यक्रम की देखरेख का जिम्मा एडवोकेट प्रीतम झा उर्फ मन्नू एवं बिहार विकास मोर्चा के अन्य सदस्यों ने संभाल रखा था।
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,