October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया16दिसम्बर24*एनक्यूएएस कार्यक्रम : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर को मिला राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र

पूर्णिया16दिसम्बर24*एनक्यूएएस कार्यक्रम : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर को मिला राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र

पूर्णिया16दिसम्बर24*एनक्यूएएस कार्यक्रम : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर को मिला राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र

-नवंबर में राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अस्पताल का किया गया था मूल्यांकन
-एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए अस्पताल में उपलब्ध 07 सुविधाओं की ली गई है जानकारी
-अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधा के अनुसार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को मिला कुल 72 प्रतिशत अंक
-अब नेशनल प्रमाणपत्र के लिए शुरू हुआ तैयारी, नेशनल प्रमाणपत्र मिलने पर अस्पताल को मिलेगा सहयोग राशि

पूर्णिया, 16 दिसंबर

सामुदायिक स्तर पर लोगों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया जिले के के.नगर प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर का 21 नवंबर को मूल्यांकन किया गया था। अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं के आधार पर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को सभी सुविधाओं की उपलब्धता के अनुसार कुल 72 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है। 70 प्रतिशत से अधिक अंक होने पर अस्पताल को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद संबंधित अस्पताल द्वारा नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए तैयारी शुरू करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को आवेदन भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से तैयार है। इसमें आरपीएम कैशर इकबाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, के. नगर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भास्कर प्रसाद, बीएचएम निशि श्रीवास्तव, सीएचओ शालिनी साहा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी और सहयोगी संस्था यूनिसेफ के जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद के सहयोग से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर द्वारा स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराते हुए अस्पताल को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र प्राप्त करने में आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा 21 नवंबर को अस्पताल का निरक्षण किया गया था जिस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अस्पताल से स्थानीय लोगों को उपलब्ध हो रहे 07 स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए उपलब्ध व्यवस्था के अनुसार अस्पताल को अंक प्रदान किया गया है। सभी सुविधाओं के अनुसार अस्पताल को कुल 72 प्रतिशत अंक मिलने पर अब चूनापुर अस्पताल नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए वैध हो गया है। राज्य एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिलने पर अस्पताल को अब नेशनल प्रमाणपत्र के लिए तैयार किया जाएगा ताकि नेशनल प्रमाणपत्र मिलने पर अस्पताल के मूल्यांकन नियमित जारी रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को आवश्यक सहयोग राशि उपलब्ध कराई जा सके।

एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए अस्पताल में उपलब्ध 07 सुविधाओं की ली गई है जानकारी :

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शालिनी साहा ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए अस्पताल का निरक्षण करने आये स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर लोगों के चिकित्सकीय सहायता के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध रहने वाले 07 स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए इससे लोगों को मिलने वाले लाभ की जानकारी ली गई है। इसमें गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच और प्रसव व्यवस्था की जानकारी, नवजात शिशु एवं बच्चों के स्वास्थ और टीकाकरण सुविधा, किशोर-किशोरियों एवं बुजुर्गों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा, परिवार नियोजन सुविधा, संचारी रोग सुविधा, गैर संचारी रोग सुविधा और मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में उपलब्ध दवाई व्यवस्था शामिल हैं। निरक्षण अधिकारियों को अस्पताल में लोगों के उपचार के लिए सभी सुविधा उपलब्ध मिली। जिसके अनुसार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया गया। अब चूनापुर अस्पताल द्वारा नेशनल एनक्यूएएस के लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है जिससे कि अस्पताल को बहुत जल्द नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिल सके। इससे अस्पताल को बेहतर चिकित्सकीय सहायता जारी रखने के लिए सहयोग राशि उपलब्ध हो सकेगा जिससे स्थानीय लोगों को बहुत लाभ मिल सकेगा।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को मिला कुल 72 प्रतिशत अंक :

डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सुविधा के अनुसार चूनापुर अस्पताल को कुल 72 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है। उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा चूनापुर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच और प्रसव व्यवस्था के लिए 83 प्रतिशत अंक, नवजात शिशु की स्वास्थ्य सुविधा के लिए 83 प्रतिशत अंक, किशोर-किशोरियों एवं बुजुर्गों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा के लिए 71 प्रतिशत अंक, परिवार नियोजन सुविधा के लिए 77 प्रतिशत अंक, संचारी रोग सुविधा के लिए 77 प्रतिशत अंक, गैर संचारी रोग सुविधा के लिए 71 प्रतिशत अंक और मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में उपलब्ध दवाई व्यवस्था के लिए 70 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है। सभी व्यवस्था में और अधिक सुधार सुनिश्चित करते हुए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए तैयार किया जाएगा जिससे कि नेशनल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को प्रमाणपत्र जारी हो सके।

नेशनल प्रमाणपत्र मिलने पर अस्पताल को मिलेगा सहयोग राशि :

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसके परिणाम स्वरूप अस्पताल के समुदायिक अस्पतालों को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिल रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों के साथ साथ सभी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए तैयार किया जा रहा है जिससे कि स्थानीय लोगों को घर के नजदीक बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो सके। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनक्यूएएस प्रमाणित अस्पतालों को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए तैयार किया जाएगा। नेशनल प्रमाणपत्र मिलने पर अस्पताल को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सहायता क्रियान्वयन के लिए अगले 03 साल तक आवश्यक सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा।