पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया से मो0 इरफान क़ामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया*आज दिनांक 14.05.2025 को पूर्णिया जिला के बैसा ब्लाक में समय लगभग 4.00 बजे साम एक रौटा पूरानी हाट के धर्मकांटा के पास सज्जाद जमाली मार्केट के जमीन पर एक बैठक जनसुराज पार्टी के सभी कार्य कर्ताओ के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव शहाबुजजमा भारतीय उर्फ लड्डु ने किया जिसमें पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए बिहार बदलाव के लिए सामुहिक प्रयास पर विशेष बल दिया गया तथा कार्य कर्ताओं को सपथ दिलाते हुए अपने अपने क्षेत्रों में बुथ स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की नसीहत दी गई जिसमें जनसुराज पार्टी के प्रखंड बैसा के सभी समुदायों से लगभग तिन सौ पचास कार्य कर्ताओं ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से मंजूर आलम पूर्व उप प्रमुख,पचिस साल से लगातार वर्तमान दारा सरपंच, वर्तमान वार्ड मेम्बर जहांगीर भाई, वर्तमान वार्ड मेम्बर आजम, तौसीफ,असरफ, इन्तजार भाई, गुदरी विश्वास,अफसार आलम, इस्लाम, इब्राहिम, सहबाज राही, ज़ावेद हसन पूर्व उप मुखिया, एहतसाम, शकील अहमद,वाहिनी प्रमुख सायक नसतर, तथा एक मात्र बैसा प्रखंड अध्यक्ष एवं सेंकरों गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहकर खुलकर अपने अपने बातों को रखा तथा यह भी निर्णय लिया की अगला कार्यक्रम बहुत जल्द रखा जाएगा।
शहाबुजजमा भारतीय उर्फ लड्डु जिला परिषद सदस्य 30 अमौर विधानसभा भावी उम्मीदवार सह जिला सचिव जनसुराज पूर्णिया बिहार

More Stories
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*