December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया09दिसम्बर24*पूर्णिया पुलिस ने जनता को साइबर ठगी से बचने हेतु कुछ सुरक्षा के उपाय बताए।

पूर्णिया09दिसम्बर24*पूर्णिया पुलिस ने जनता को साइबर ठगी से बचने हेतु कुछ सुरक्षा के उपाय बताए।

पूर्णिया09दिसम्बर24*पूर्णिया पुलिस ने जनता को साइबर ठगी से बचने हेतु कुछ सुरक्षा के उपाय बताए।

पूर्णिया से मो0 इरफान क़ामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक

वर्तमान समय में साइबर अपराधी द्वारा साइबर अपराध के नये-नये तरीके अपनाये जा रहे है, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, बिजली कनेक्शन काटने से संबंधित कॉल कर साइबर ठगी करना, .apk file डाउनलोड कराकर तथा फेक अरेस्टिंग के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करना है। साइबर अपराधी द्वारा अपनाये जा रहे नये-नये तरीके के बारे में जानकारी रखने के साथ-साथ इससे बचाव किये जाने की आवश्यकता है, जो

मुख्य रूप से निम्नवत है :-

01. डिजिटल अरेस्ट :-

साइबर अपराधी द्वारा CBI, नारकोटिक्स, RBI या पुलिस अधिकारी बनकर ऑडियो या वीडियो कॉल पर लोगों को मनी लॉन्उरिंग / ड्रग्स का धंधा या अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने का भय दिखाकर ऑडिया या वीडियो कॉल पर बने रहने का दबाव बनाकर साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

निम्न सावधानी बरतने की आवश्यकता है :-

* Digital Arrest एवं Digital warrant से सबंधित कोई कानूनी प्रावधान नही है। ऐसे Video Call

को Receive नहीं करें।

* अगर कोई अनजान ऑडिया या वीडियो कॉल आता है और अपने को पुलिस या किसी केन्द्रीय एजेंसी का बताकर डराता हो तो डरे नहीं, उसे स्थानीय थाना के माध्यम से संपर्क करने को कहें और तथा फोन कॉल को काट दें।

* बिना डरे स्थानीय थाना के माध्यम से सत्यापन कराये एवं कभी भी अपना निजी या व्यक्तिगत वित्तीय जानकारी साझा न करें।

02. बिजली बिल के नाम पर ठगी

TERPRISE

बिजली बिल से जुडे फर्जीवाड़े में स्कैमर्स खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगो को फोन कॉल कर बिजली आपूर्ति बाधित करने का धमकी देता है एवं पुनः बिजली चालू करने हेतु बिल भुगतान के लिए उनका बैंकिंग डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पिन नंबर, ओ०टी०पी०, और सी०वी०वी० नंबर जैसी निजी जानकारी मांगकर लोगों को साइबर धोखाधड़ी का शिकार बनाते है।

निम्न सावधानियाँ बरतने की आवश्यकता है :-

* ऐसे प्राप्त कॉल का जवाब न दें और अपना बैलेंस की जाँच करें।

* बिजली विभाग के Customer Care Number 1912 पर संपर्क कर सत्यापित करें।

* कभी भी बैंकिंग डिटेल्स, ओ०टी०पी० जैसी निजी जानकारी किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साक्षा न करें,

जो बिजली अधिकारी होने का दावा करता हो।

03. apk File फ्रॉड :-

इस तरह के फ्रॉड में हैकर्स सबसे पहले पीड़ितो से उनके मोबाइल डिवाइस पर गलत तरीके से apk File इंस्टॉल कराता है। इंस्टॉलेशन उपरांत मोबाइल का पूरा एक्सेस जालसाज को प्राप्त हो जाता है और आपकी निजी जानकारियों जैसे-बैंकिग डिटेल्स, ओटीपी आदि आसानी से प्राप्त कर ठगी का शिकार बनाता है।

सावधानियाँ :-

भी WhatsApp ग्रुप या अन्य सोशल मीडिया ग्रुप में प्राप्त संदिग्ध App /. apk File आये तो उसे किसी भी टच या इंस्टॉल न करें कोई भी ऐप्लीकेशन विश्वसनीय प्ले स्टोर से अथवा ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।

4. फेक अरेस्टिंग :-

साइबर अपराधी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फोन कॉल कर सूचना देता है कि आपका बेटा या नजदीकी रिस्तेदार रेप केस या अन्य अवैध गतिविधियों में पकड़ा गया है। मैनेज कर लें वरना जेल चला जायेगा। झाँसा में लेने के बाद मदद करने का हवाला देकर UPI के माध्यम से मोटी रकम ठग लेता

निम्न सावधानियाँ बरतने की आवश्यकता है :-

* अनजान नंबरों से आनेवाली ऐसे कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें।

* गिरफ्तारी के बारे में संबंधित थाना / स्थानीय थाना से इसका सत्यापन करें।

* कभी भी बैंक डिटेल्स, ओटीपी या कोई और पर्सनल डेटा फोन कॉल पर साझा न करें।

05. वर्चुअल नंबर से फोन कर ठगी :-

आजकल साइबर अपराधी वर्चुअल नंबर से फोन कर साइबर ठगी का शिकार बना रहें हैं। वर्चुअल नंबर पर कॉलबैक करने पर फोन नहीं लगता है अतएव उसे कॉलबैक कर सत्यापित करें।

06. इन्वेस्टमेंट फ्रॉड :-

साइबर अपराधी नये-नये कम्पनियों में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। बिना सत्यापन किये ऐसे किसी कम्पनी में पैसा न लगायें। साथ ही NSE /BSE Portal में रजिस्टर्ड ब्रोकर्स/प्लेटफार्म से सत्यापित करें।

07. गलत व्हाट्सअप/टेलिग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी करना :-

साइबर अपराधी ठगी के नियम से गलत व्हाट्सअप/टेलिग्राम ग्रुप बनाते हैं एवं लोगो को जोड़कर जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाते है। ऐसे किसी अनजान ग्रुप से लेफ्ट हो जाये। साथ ही

व्हाट्सअप/टेलिग्राम के सेटिंग में जाकर अनजान ग्रुप में जुड़ने से बचने हेतु Enable करें।

साइबर से संबंधित सहायता हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पूर्णियाँ पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.