पूर्णिया08जनवरी25*नशे के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। 3.51 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। जिले के भवानीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी संध्या गश्ती के क्रम में भवानीपुर बाजार स्थित भवानी धर्मकाँटा के सामने SH-65 के सामने वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के क्रम में एक मोटरसाईकिल सवार वाहन जाँच होते देखकर मोटरसाईकिल घुमाकर भागने लगा, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से सुदामानगर जानेवाली सड़क पर पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम अभिषेक कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता-स्व० कलानंद यादव, सा०-भवानीपुर, वार्ड नं0-03, थाना-भवानीपुर, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् व्यक्ति एवं मोटरसाईकिल दोनों की विधिवत तलाशी ली गई तो मोटरसाईकिल से कुल-3.51 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामद स्मैक एवं मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
प्रशंसनीय रही है। इस सम्पूर्ण कारवाई में भवानीपुर थाना पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका सराहनीय एवं
बरामदगी :-
बिहार पुलिस
1. स्मैक-3.51 ग्राम
2. मोटरसाईकिल-01 (रजि0 नं0-BR11AS-9308)
गिरफ्तारीः-
1. अभिषेक कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता-स्व० कलानंद यादव, सा०-भवानीपुर, वार्ड नं0-03, थाना- भवानीपुर, जिला-पूर्णियाँ।
छापामारी दल :-
जन विश्वास संकल्प हमारा
01. पु०अ०नि०-विकाश कुमार,
02. स०अ०नि० विनोद कुमार,
03. गृहरक्षक / 390897-बागेश्वर शर्मा,
04. गृहरक्षक / 1046-दिनेश कुमार मंडल,
05. गृहरक्षक / 390951-पंचलाल मंडल, सभी थाना भवानीपुर।
More Stories
दिल्ली08जनवरी25*जमीन रजिस्ट्री 2025: 4 नए नियम लागू, जानें अब क्या बदलने वाला है
पूर्णिया बिहार 8 दिसंबर 25 *गणतंत्र दिवस सफ़ल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक
कश्मीर08जनवरी25*भारत ने रचा इतिहास! जिस केबल ब्रिज की पूरी दुनिया में चर्चा, देखिए उस पर दौड़ पड़ी रेल