पूर्णिया05नवम्बर24*दीपावली और छठ पर्व में बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को पिलाई जा रही पल्स पोलियो की खुराक
पूर्णिया बिहार से मो0 इरफान क़ामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
-30 अक्टूबर से 08 नवंबर तक चलाया जा रहा है पल्स पोलियो अभियान
-0 से 05 वर्ष के बच्चों को खिलाई जा रही है दो बूंद पोलियो ड्राप
-जिले में बनाया गया है 35 ट्रांजिट पॉइंट, दवा पिलाने के लिए उपलब्ध है 65 टीम
-छूटे बच्चों को पूजा स्थल पर पिलाई जाएगी दो बूंद की दवा
-स्थानीय बच्चों के लिए जिले में 17 नवंबर से चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान
पूर्णिया, 05 नवंबर
बिहार सहित देश के सभी राज्य पोलियो मुक्त हो गया है। लेकिन आसपास के बहुत से देश अभी भी पोलियो संक्रमण से ग्रसित हैं। बिहार के बच्चों को पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर साल त्योहार के दौरान बिहार के बाहर आने वाले और स्थानीय क्षेत्रों से बाहर जाने वाले बच्चों को चिन्हित करते हुए दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाते हुए बच्चों को पोलियो संक्रमण से सुरक्षित रखना सुनिश्चित किया जाता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 30 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक बिहार के बाहर से आने वाले बच्चों के लिए विशेष पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जिले के प्रमुख बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में यात्रा करने वाले बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को साल में एक बार दो बूंद पोलियो ड्राप की दवा पिलाने से बच्चे पोलियो ग्रसित होने से सुरक्षित रहेंगे।
जिले में बनाया गया है 35 ट्रांजिट पॉइंट :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि विशेष पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के पांच प्रखंडों के प्रमुख आवागमन स्थल को चिह्नित करते हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ साथ आवागमन के लिए उपयुक्त होने वाले प्रमुख प्रखंडों के बस स्टैंड, निकास द्वार सहित रेलवे स्टेशन के भी सभी प्लेटफार्म पर टीम तैनात की गयी है। इसके लिए जिले के प्रमुख क्षेत्रों में कुल 35 ट्रांजिट पॉइंट बनाया गया है जहां बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाने के लिए 65 टीम तैनात की गयी है। पोलियो अभियान के लिए पूर्णिया पूर्व प्रखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 27 ट्रांजिट पॉइंट, जलालगढ़ में 02 ट्रांजिट पॉइंट, कसबा में 02 ट्रांजिट पॉइंट, बायसी में 02 ट्रांजिट पॉइंट तथा बनबनखी में 02 ट्रांजिट पॉइंट बनाया गया है। सभी ट्रांजिट पॉइंट में पोलियो अभियान की बैनर लगाते हुए उपस्थित 0 से 05 वर्ष के बच्चों की पहचान कर उन्हें दो बूंद पोलियो खुराक पिलाई जा रही है जिनका सेवन करने से बच्चे पूरे जीवन पोलियो ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकेंगे। इसमें सहयोगी संस्था के रूप में डब्लूएचओ और यूनिसेफ प्रतिनिधियों द्वारा आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराई जा रही है।
छूटे बच्चों को पूजा स्थल पर पिलाई जाएगी दो बूंद की दवा :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि पूरे त्योहार के दौरान जिले में बाहर से आने या बाहर जाने वाले 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम तैनात किया गया है। उनके द्वारा सभी बच्चों को दो बूंद की पोलियो ड्राप स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सेवन करवाया जाएगा। आवागमन के दौरान छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा छठ पूजा के दौरान छठ घाटों में भी कैम्प लगाया जाएगा। इस दौरान घाटों में जिले से बाहर रहने वाले बच्चों को चिन्हित करते हुए पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए सभी स्थलों पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लगाई गई है। जिससे कि बाहर से आने वाले एक भी बच्चा नहीं छूटे और सभी बाहरी बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाई जा सके। इसके बाद स्थानीय बच्चों को पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 17 नवंबर से 22 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा जिस दौरान स्थानीय बच्चों को घर घर पहुँचकर दो बूंद पोलियो ड्राप की दवा पिलाई जाएगी।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,