July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया02नवम्बर24*सांसद पप्पू यादव को मोबाइल पर धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार।

पूर्णिया02नवम्बर24*सांसद पप्पू यादव को मोबाइल पर धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार से यूपीआजतक से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट

पूर्णिया02नवम्बर24*सांसद पप्पू यादव को मोबाइल पर धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार।

महेश पांडे नाम के युवक को किया गिरफ्तार,पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने दी जानकारी

पूर्णिया ।विगत कई दिनों से सोशल मीडिया एवं प्रादेशिक व राष्ट्रीय सामाचार चैनलों पर श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, माननीय सांसद, पूर्णियाँ को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी देने संबंधी खबर प्रसारित हो रही है। सोशल मीडिया के कई मंचों पर इस खबर को आमजनों के द्वारा एक-दूसरे को अग्रेषित व साझा की जा रही है।
उपर्युक्त मामला प्रकाश में आने पर थानाध्यक्ष, के० हाट थाना के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हेतु सनहा दर्ज किया गया और इसमें जाँच प्रारम्भ किया गया।
इस मामले के अग्रेतर जाँच में यह बात प्रकाश में आई कि महेश पाण्डेय, पिता कृष्ण कुमार पाण्डेय, सेक्टर 4. नई दिल्ली के द्वारा माननीय सांसद को धमकी दी गई थी। महेश पाण्डेय को पुलिस हिरासत में नई दिल्ली में लिया गया है। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले, पूर्व सांसदों / विधायकों के यहाँ काम करता था। वह कुछ दिन पूर्व घूमने के लिए यू०ए०ई० गया था, जहाँ उसकी शाली रहती है। वहीं पर उसने अपनी शाली के नाम से एक सिम लिया और जब तक वहाँ रहा उसका उपयोग किया। जब वह यू०ए०ई० से लौटा तो उसने सिम को अपनी शाली को नहीं लौटा अपने साथ भारत ले आया और उक्त नम्बर से व्हाट्सएप पर एकाउन्ट बना लिया और उसका उपयोग करने लगा।
इसी बीच, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर माननीय सांसद सामाचार चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया दिए और इस सिलसिले में, सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर आमलोगों के द्वारा प्रतिक्रिया दी जाने लगी। इस खबर को महेश पाण्डेय भी देखा और उसने इसी में अपना अवसर तलाशते हुए गूगल से माननीय सांसद का नम्बर निकाला और यू०ए०ई० वाले व्हाट्सएप एकाउन्ट से उन्हें “Hi” लिखकर संदेश भेजा।
तकनीकी विश्लेषण में महेश पाण्डेय के द्वारा व्हाट्सएप के संचालन के लिए प्रयुक्त यू०ए०ई० का सिम और मोबाइल, जिसमें व्हाट्सएप का

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.