पूर्णिया01जून25*जिला पदाधिकारी आदरणीय कुंदन कुमार का तबादला। 2012 पूर्णिया से नालंदा के डीएम बनाए गए हैं
जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार पूर्णिया के लिए एक सच्चे वफादार शख्सियतों मैं से एक थे, उनका कार्यकाल पूर्णिया के लिए बहुत ही बेहतर एवं कारगर साबित हुआ है उन्होंने विकास का जो बरसात पूर्णिया मेकिया काबिले तारीफ है
जिला पदाधिकारी आदरणीय कुंदन कुमार का स्थानांतरण पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद होता तो बहुत ही लाजवाब और बेहतर होता
मैं अपनी पूरी टीम के साथ जिला पदाधिकारी के नेक जज़्बात,ख्यालात एवं बुलंद जज़्बात कोसैल्यूट करता हूं सलाम करता हूं। और उनके रोशन मुस्तकबिल की दुआएं करता हूं जय हिंद जय भारत पूर्णिया जिंदाबाद।
जिला पदाधिकारी आदरणीय अंशु कुमार जी का पूर्णिया के नए डीएम बनाए जाने पर मैं मोहम्मद इरफान कामिल ब्यूरो चीफ यूपी आज तक पूर्णिया जिला एवं आवामी न्यूज़ पूर्णिया जिला, दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पैश देता हूं खैर मखदूम करता हूं और उन्हें बड़े ही अदब व एहतराम के साथ सलाम आदाब नमस्कार करता हूं
साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट कार्य पूरा करने एवं उद्घाटन की तमन्ना करता हूं जय हिंद जय भारत पूर्णिया जिंदाबाद
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त25* आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस जोश खरोश के साथ मनाया गया
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25 * विधिक साक्षरता क्लब स्थापित विद्यालयों में अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25* आजादी का उत्सव , स्वतंत्रता दिवस :-2025*