पूर्णिया 10 सितंबर 25*डगरूआ पुलिस की बड़ी कामयाबी,
हत्या के मामले में फरार दो आरोपित गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया डगरूआ थाना पुलिस ने हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि जून माह में टोली पंचायत बंदर गांव निवासी तौसीफ उर्फ़ मुन्ना की एक ग्रामीण युवक द्वारा चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर 03 जून 2025 को डगरूआ थाना कांड संख्या 180/25 दर्ज किया गया था। मामले में आरोपित जुबेर (50 वर्ष, पिता कलीम) और रहमान (20 वर्ष, पिता जुबेर) फरार चल रहे थे।
न्यायालय के आदेश के बाद अगस्त माह में आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था, बावजूद इसके वे गिरफ्त से बाहर थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर टोली चौक से दोनों को दबोच लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या कांड के दोनों आरोपितों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा