पूर्णिया में मुकद्दस त्योहार जश्नें ईद मिलादुन्नबी जोश खरोश के साथ मनाया गया, विशाल जुलूस मोहम्मदी में शरीक हुए पप्पू यादव
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया में मुसलमान भाइयों का मुक़द्दस त्यौहार जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एक विशाल जुलूस मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें सांसद पप्पू यादव ने भी भाग लिया इस दौरान, पप्पू यादव ने हजरत पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया था और उनकी शिक्षाएं आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक हैं इस जुलूस मोहम्मदी में हिंदू भाइयों ने भी एक बड़ी तादाद में शिरकत मुसलमान भाइयों से गले मिलकर मुबारकबाद पेश की ,
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस शुभअवसर पर लोगों से एकता और भाईचारे का संदेश दिया और कहा कि हमें मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने समाज में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देना चाहिए।
जुलूस का नेतृत्व पूर्णिया मोहम्मदिया अरबिया कॉलेज के प्रिंसिपल हाजी मुफ्ती मोहम्मद जुबेर आलम सिद्दीकी ने बखूबी अंजाम दिए। जुलूस मोहम्मदी पुरे शहर में घूम घूम कर देश में अमन-चैन भाईचारगी का पैगाम दे रहे थे इस विशाल जुलूस मोहम्मदी के खुश गवार मौके पर पूर्णिया के कई समाजसेवी चौक चौराहे पर कैंप लगाकर जुलूस मोहम्मदी में शरीक अकीदतमंदों को ठंडा पानी एवं जूस पिलाते नजर आ रहे थे नगर निगम पूर्णिया के पूर्व वार्ड पार्षद एवं समाज सेवी वैश ख़ान केंप लगाकर अपनी पूरी टीम के साथ ठंडा शरबत हिलाते हुए मुबारकबाद पेश कर रहे थे जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस सुपरिटेंडेंट सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया जुलूस मोहम्मदी पर कड़ी नजर रखे हुए थे यही वजह था कि कोई हादसा नहीं घटी और खुश गवार माहौल में जुलूस मोहम्मदी संपन्न हो गया। इसके लिए यूपी न्यूज़ चैनल के प्रमंडलीय ब्यूरो चीफ़ अपनी पूरी टीम के साथ जिला प्रशासन को मुबारकबाद पेश किया है।
More Stories
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!