पूर्णिया बिहार9फरवरी25*सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों से रूबरू: पूर्व मंत्री सुबहान ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।बरसौनी एनएच 31 से बड़ा ईदगाह को जोड़ने वाली बरसौनी महमदिया सड़क के चौड़ीकरण नहीं होने की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से सड़क चौड़ीकरण नहीं हो पाने के संदर्भ में जानकारी ली है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दशकों पूर्व बने इस आर सी डी सड़क के चौड़ीकरण नहीं होने की वजह से आए दिन बड़ी से बड़ी से बड़ी सड़क हादसा घटित हो रही है. एकहुआ गांव के
समीप पहुंचे पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने बताया कि वर्षों पूर्व 10 फीट सड़क का निर्माण कराया गया था. अभी वर्तमान में देखकर पता चल रहा है कि सड़क नौ फीट भी नहीं है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक दर्जनों लोग इसी छह महीने के अंदर सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. पूर्व मंत्री श्री सुबहान ने बताया कि यह मुख्य सड़क बरसौनी चौक से एकहुआ, महमदिया, कलामचौक, बसदाहा, परसराय विशनपुर, टौली एवं दुबैली होते अमौर एवं कसबा प्रखंड क्ले दर्जनों गांवों को सीधे जोड़ती है. पथनिर्माण विभाग के कार्यपालक
अभियंता से जानकारी मिली कि उनके द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रस्ताव बनाकर कई बार भेजा गया इन है. लेकिन विभाग से स्वीकृति नहीं म मिलने की वजह से चौड़ीकरण का सि काम नहीं हो पा रहा है. पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पथ निर्माण मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान वि निकाला जायेगा. इस मौके पर क समाजसेवी सरफराज आलम, मुखिया अ प्रतिनिधि नैय्यर आलम, मोजफ्फर स हुसैन, शाकिब मो जहांगीर आलम, मोल एकराम समेत दर्जनों ग्रामीणों के अलावा समाजसेवी मौजूद।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*