December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार 

पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार 

पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार 

यूपी आज तक चैनल के पूर्णिया बिहार के चीफ ब्यूरो मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार जिले के बनमनखी थाना अन्तर्गत रात्रि में मखनाहा-हरिमुढी रोड में एक ब्लू-काला रंग के पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक राहगीर से होण्डा साईन मोटरसाईकिल रजि0नं0-BR11BJ-0531 एवं एक मोबाईल फोन लूट लेने का मामला प्रतिवेदित हुआ था। इस संबंध में उक्त घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना संजय कुमार, थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० कमल कुमार, एवं पु०अ०नि० अजित कुमार दास के साथ एक SIT का गठन किया गया था। उक्त कांड का मानवीय / तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए दिनांक-10.12.2024 की रात्री में गठित टीम के द्वारा कांड में संलिप्त 02 (दो) अभियुक्त 01. अब्दुल सत्तार उम्र 27 वर्ष, पे०- मो० सुलेमान, सा०-हिंगवा, वार्ड नं0-14, थाना-भरगामा, जिला-अररिया, 02. मो० कामिल पे०-मो० सब्बीर सा०-हिंगवा वार्ड नं0-11, थाना-भरगामा, जिला-अररिया को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर घटना में लूटा गया होण्डा साईन मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं कांड में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट का काला ब्लू पल्सर मोटरसाईकिल एवं अभियुक्तों का दो मोबाईल जप्त किया गया। साथ ही साथ पूछ-ताछ के क्रम में कांड में प्रयुक्त हथियार के संबंध में लूट में शामिल तीसरे अभियुक्त के पास होने की बात बतायी गई है। तीसरे अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तारी :
– 1. अब्दुल सत्तार उम्र 27 वर्ष पे० मो० सुलेमान सा०-हिंगवा, वार्ड नं0-14, थाना भरगामा,
जिल-अररिया,
2. मो० कामिल पे०-मो० सब्बीर सा०- हिंगवा वार्ड नं0-11, थाना-भरगामा, जिला- अररिया

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.