पूनिया बिहार9जुलाई25* इंडिया महागठबंधन के अह्वान पर पूर्णिया महा गठबंधन कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया।
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। इंडिया महा गठबंधन के आह्वान पर आज पूर्णिया में जगह-जगह महा गठबंधन सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया और सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे
पूर्णिया में चक्का जाम में सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की
इस पूरे घटनाक्रम में इंडिया महा गठबंधन कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
जिस में शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कें जाम कर दी । आर एन साह चौक , जीरो माइल गुलाब बाग, धमदाहा, बनमनखी, डगरूआ, बायसी, अमोर, कसबा, गढ़बनेली, जलालगढ़ और रिपोली सहित कई इलाकों में चक्का जाम कहां असर देखा गया
इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर सरकार विरोधी नारेबाजी की
यह चक्का जाम इंडिया इंडिया महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची में अनियमितताओं की गहन जांच की मांग और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार श्रम कोडों के विरोध में किया गया । पूर्णिया में इस चक्का जाम के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की जारही थी इस
राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि महागठबंधन के वोटरों को रोकने की यह साजिश रची जा रही है जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा की
इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल के अलावा कांग्रेस और अन्य घटक दलों के नेताओं ने भी भाग लिया रजत अध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि यह संपूर्ण अभियान केंद्र सरकार के इशारे पर चलाया जा रहा है, जिसका मक़सद है— गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से बाहर करना,
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।