August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार9अगस्त25* अवैध देह व्यापार कराने वाले 5 महिला सहित कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार ,

पूर्णिया बिहार9अगस्त25* अवैध देह व्यापार कराने वाले 5 महिला सहित कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार ,

पूर्णिया बिहार9अगस्त25* अवैध देह व्यापार कराने वाले 5 महिला सहित कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार ,

3 पीड़िता भी मुक्त / पुलिस अधीक्षक

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार। अब पूर्णिया में अवैध देह व्यापारी करने वालों का खैर नहीं , शराफत की जिंदगी गुजारे या फिर पूर्णिया छोड़ दे है, पुलिस अधीक्षक।
इसी सिलसिले में अवैध देह व्यापारी करनेवाले को लेकर आज पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने मरंगा थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से पत्रकारों को ‌ जानकारी दी , आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने पत्रकारों को संबोधित कर कहा कि वादी कमल छेत्री पिता प्रेम बहादुर छेत्री, साकिन रेशेप बाजार, थाना रंगली, जिला दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) को गुप्त सूचना मिली कि मरंगा थानान्तर्गत हरदा बाजार के पास NH 31 के बगल में लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, साईबर क्राइम एवं पुलिस उपाधीक्षक, ट्रेफिक के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल हरदा बाजार के पास NH 31 के निकट पहुँची तो चकलाघर चला रहे पुरूष एवं महिला घर से निकल कर भागने लगे जिन्हे सशस्त्र बल के साहयोग से पकड़ लिया गया। छापेमारी दल के द्वारा उस स्थान से 5 महिला सहित कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया की छापेमारी दल के द्वारा उक्त चकलाघर से तीन नाबालिक पीड़िता को भी मुक्त कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने जबरन लड़कियों से देह व्यापार कराने की बात को स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Taza Khabar