October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार8फ़रवरी 25*भूमाफिया प्रमोद विश्वास ने लगाई ‌धर में आग,दी जान से मारने की धमकी।

पूर्णिया बिहार8फ़रवरी 25*भूमाफिया प्रमोद विश्वास ने लगाई ‌धर में आग,दी जान से मारने की धमकी।

पूर्णिया बिहार8फ़रवरी 25*भूमाफिया प्रमोद विश्वास ने लगाई ‌धर में आग,दी जान से मारने की धमकी।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार।भू माफिया प्रमोद विश्वास पिता उत्तम लाल विश्वास कुछ दिनों से हीरालाल विश्वास को घर खाली करने की धमकी देता रहता था नहीं खाली करने पर जान से मार डालने की धमकी भी दिया करता था किसी को लेकर 1 फरवरी 2025 को रात्रि 9: करीब भू माफिया प्रमोद विश्वास जो पूर्ण रूप से नशे की हालत में था कुछ अज्ञात लोगों के साथ हीरालाल विश्वास के घर आया और बोला अभी तक आप घर खाली क्यों नहीं किए हैं कल मैं आता हूं घर को जलाकर आग लगा दूंगा और तुझे मार डालूंगा दूसरे दिन 2 फरवरी को करीब 7: बजे सुबह भू माफिया प्रमोद विश्वास कुछ अज्ञात लोगों के साथअचानक हीरालाल विश्वास के घर आया और घर को उजड़ते हुए आग लगा दिया किसी तरह से हीरालाल विश्वास छुप कर अपने एवं परिवार की जान बचाते हुए कसबा थाना पहुंचा है जहां उन्हों ने एक आवेदन दिया जो आवेदन इस प्रकार है।

सेवा में
श्रीमान थाना अध्यक्ष महोदय कसबा थाना पूर्णिया
महाशय
निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं हीरालाल सा उम्र 52 वर्ष पिता स्वर्गीय पिता स्वर्गीय दिल चंद विश्वास साकिन बसंतपुर वार्ड नंबर 10 थाना कस्बा जिला पूर्णिया के निवासी हूं मेरा अमीन मौजा भाई साहब पर थाना 176 खेसर 1060 रखवा 5 डेसिमल जो 1952 में क्या वाला किया जिसमें तीन एवं टाटी का घर बनाकर निवास कर रहे थे एवं गौशाला भी है दिनांक दो दो 2025 के समय 8:00 बजे सुबह में अपनी पत्नी के साथ घरेलू कार्य कर रहे थे कि एक-एक पर बहुत विश्वास उम्र 40 वर्ष पिता उत्तम लाल विश्वास नरेश विश्वास उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय दौलत विश्वास प्रमिला देवी उम्र 39 भाग पति नरेश विश्वास रवि कुमार उम्र राकेश वर्ष पिता नरेश विश्वास किशनलाल विश्वास उम्र 45 वर्ष पिता स्वर्गीय दौलत विश्वास रीता देवी उम्र 40 वर्ष पिता किशनलाल विश्वास नीतीश कुमार उम्र 19 वर्ष पिता किशनलाल विश्वास संतोष विश्वास नंबर 35 वर्ष पिता स्वर्ग के सीताराम विश्वास सभी सकीं बसंतपुर थाना कस्बा जिला पूर्णिया सभी एकजुट होकर एक मत होकर लाठी डंडा दरिया कुल्हाड़ी कछिया लेकर आया और ढाबाबोल उझानी लगा मेरे द्वारा मना करने पर उल्टी मारपीट करने लगा और जान से मारने की चेतावनी दी और हमला करते ही हम सभी परिवार घर छोड़ थाने की ओर भाग्य पुणे जब घर आया तो देखा देखा कि तीन टट्टी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर चुका था और घर के बगल में लगा आम का पेड़ एवं अन्य हर भारत भारत पेड़ों के को काटकर गिरा दिया तथा घर तोड़ आग लगा दिया।

Taza Khabar