November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार7सितंबर25*17 वीं स्टेट साइकिलिंग प्रतियोगिता के विनर ट्राफी पर पूर्वी चंपारण का कब्जा ,

पूर्णिया बिहार7सितंबर25*17 वीं स्टेट साइकिलिंग प्रतियोगिता के विनर ट्राफी पर पूर्वी चंपारण का कब्जा ,

पूर्णिया बिहार7सितंबर25*17 वीं स्टेट साइकिलिंग प्रतियोगिता के विनर ट्राफी पर पूर्वी चंपारण का कब्जा , सिवान को मिला रनर का खिताब।

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार। बिहार स्टेट 17 वीं रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप जो 6 एवं 7 सितंबर को पूर्णिया में पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया।उसका समापन बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए स्टेट साइकिलिंग एसोशिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, उपाध्यक्ष डाक्टर आलोक कुमार, सचिव कौशल विकास सिंह तथा नेपाल के कृष्णा दाई एवं सुमित कुमार के साथ पुरी टेक्निकल टीम आई हुई थी। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के उर्जावान व अनुभवी अध्यक्ष नवीन सिंह एवं सचिव विजय शंकर सिंह अपनी टीम के सहयोग व पुरी मुस्तैदी से अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए चैंपियनशिप को निर्विघ्न उच्च मानदंड के साथ रविवार को सम्पन्न कराया। यहां की सुविधा एवं सुव्यवस्था से प्रतिभागियों, स्टेट पदाधिकारियों, टेक्निकल टीम,अतिथियों तथा दर्शकों में काफी खुशी देखी गई। रविवार को रेस समाप्ति के बाद सभी वर्गों यथा व्यक्तिगत एवं सामुहिक रेस 10,16,20, एवं 30 किलोमीटर के रेस में शामिल प्रतिभागियों में एक विजेता एवं दो उप विजेता बालक एवं बालिका वर्ग में जुनियर, सब जुनियर, एवं सिनियर युथ को अंगवस्त्र,मेडल तथा प्रमाणपत्र देकर बड़े मंच से सम्मानित किया गया। विजेता ट्राफी यानि विनर का चमचमाती ट्राफी पूर्वी चंपारण की टीम को तथा रनर ट्राफी सिवान की साइकिलिंग टीम को विशिष्ट अतिथियों के हाथों दिया गया। 6 सितंबर के विजेता इस प्रकार रहे-
यूथ बालिका, व्यक्तिगत स्पर्धा,10 किलोमीटर में प्रथम स्थान सुप्रिया कुमारी (पूर्वी चंपारण), द्वीतिय स्थान गया जी की रजनी कुमारी एवं तृतीय स्थान पूर्वी चंपारण की शालिनी कुमारी को मिला।सब जुनियर बालिका वर्ग में पूर्वी चंपारण की सृष्टि कुमारी प्रथम, कटिहार की सीमा द्वीतिय एवं पूर्णिया की रानी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। जुनियर बालिका वर्ग में सारण की सुहानी कुमारी प्रथम, पूर्णिया की शालिनी कुमारी द्वितीय एवं सिवान की गुड़िया कुमारी तृतीय स्थान पर रही।यूथ बालक वर्ग में पूर्वी चंपारण के ऋतिक कुमार प्रथम, रोहतास के प्रिस कुमार द्वीतिय एवं पूर्णिया के अंशुमन झा तृतीय स्थान पर रहे। बालक सब जुनियर वर्ग में पूर्णिया के आर्यण सिंह प्रथम, सिवान के नीरज कुमार द्वीतिय एवं पूर्वी चंपारण के शौर्य कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालक जुनियर वर्ग के 20 किलोमीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में सिवान के साहासी यादव प्रथम, पूर्वी चंपारण के दीपक कुमार द्वीतिय एवं पूर्णिया के आर्यण तेजश तृतीय स्थान पर रहे। बालक एलाईट वर्ग के 30 किलोमीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में गया जी के प्रह्लाद कुमार प्रथम, पूर्णिया के मयंक राज द्वितीय एवं कैमूर के नितीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 7 सितंबर अंतिम दिन हुए थुथ बालिका वर्ग के 10 किलोमीटर सामुहिक रेस में पूर्वी चंपारण की सुप्रिया कुमारी प्रथम, पूर्वी चंपारण की शालिनी कुमारी द्वितीय एवं गया जी की रजनीकांत तृतीय स्थान पर रही।सब जुनियर बालिका वर्ग 16 किलोमीटर सामुहिक रेस में पूर्वी चंपारण की श्रृष्टि कुमारी प्रथम, पूर्णिया की रानी कुमारी द्वितीय एवं कटिहार की सीमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। जुनियर बालिका वर्ग 20 किलोमीटर सामुहिक रेस में सारण की सुहानी कुमारी प्रथम, सिवान की गुड़िया कुमारी द्वितीय एवं पूर्वी चंपारण की प्रियांशु कुमारी तृतीय स्थान पर रही।एलाईट बालिका वर्ग के 30 किलोमीटर सामुहिक रेस में सारण की सुहानी कुमारी प्रथम, पूर्वी चंपारण की प्रियांशु कुमारी द्वितीय एवं सिवान की गुड़िया कुमारी तृतीय स्थान पर रही।यूथ बालक 10 किलोमीटर सामुहिक रेस में पूर्वी चंपारण के ऋतिक कुमार प्रथम, रोहतास के प्रिस कुमार द्वीतिय एवं पूर्णिया के अंशुमन झा तृतीय स्थान पर रहे।सब जुनियर बालक वर्ग के 10 किलोमीटर सामुहिक रेस में पूर्वी चंपारण के शौर्य कुमार प्रथम, सिवान के नीरज कुमार द्वीतिय एवं पश्चिम चंपारण के दशरथ कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जुनियर बालक वर्ग के 20 किलोमीटर सामुहिक रेस में पूर्वी चंपारण के दीपक कुमार प्रथम, सिवान के शशी यादव द्वितीय एवं सिवान के किशन कुमार तृतीय स्थान पर रहे।एलाईट बालक वर्ग के 30 किलोमीटर सामुहिक रेस में कैमूर के विकास कुमार सिंह प्रथम, गया जी के प्रह्लाद कुमार द्वीतिय एवं कैमूर के नितीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों, विशिष्ट अतिथियों, एसोसिएशन के अधिकारियों एवं दर्शकों ने पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के मैनेजमेंट एवं आवोभगत से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी उच्च स्तरीय व्यवस्था बहुत कम जगहों पर देखने को मिलती हैं। स्टेट के अधिकारीयों ने पुर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुए का कि आप लोगों का उत्कृष्ट व्यवस्था तो आल इंडिया चैम्पियनशिप के स्तर की है। शनिवार के संध्या प्रतिभागियों के लिए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मीना सिंह एवं टीम के कुशल नेतृत्व में किया गया था जो बहुत ही प्रशंसनीय यह। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्णिया के शिक्षा, स्वास्थ्य,न्यायायिक,विधि,खेल, व्यवसाय, इंजिनियरिंग, राजनीति,समाजसेवा, तथा अन्य विधाओं में महारथ रखनी वाली नारी शक्तियों का आगमन हुआ जिसमें उन लोगों ने सपथ पूर्वक घोषणा किया की अपने अपने क्षेत्रों में नारी शक्तियों के लिए कार्य करूंगी। 17 वीं स्टेट रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता को कुशलता एवं भव्यता पूर्वक संपन्न कराने में अध्यक्ष नवीन सिंह सचिव विजय शंकर, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार, राणा प्रताप सिंह, तौफीक आलम, सुरेन्द्र कुमार सरोज,परिमल सिंह,पवन कुमार पोद्दार, पंकज श्रीवास्तव, आलोक लोहिया, सुनिल लोहिया, अनिल लोहिया,राजू झा, डाक्टर आलोक कुमार, डाक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, डाक्टर आभा चौधरी, डाक्टर अनुराग, डाक्टर राकेश, डाक्टर अंगद चौधरी, डाक्टर अनुराग मोहन, सुमन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल, आदित्य कर्ण,धीरज परासर, मुरारी सिंह, शशांक शेखर सिंह, गुड्डू, राजीव सिंह, रूबी सुर्य वंशी, राहुल, विक्की, अमरेन्द्र यादव, आशीष चौधरी, रितिक राज, नन्दकिशोर सिंह, शिवानी सिंह, रोहित, मधुकर,अक्षत, रौशन, सुमित कन्हैया, जिला पार्षद राजीव सिंह,गोलु, अभिषेक कुंदन, शांतनु सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अध्यक्ष नवीन सिंह ने चैम्पियनशिप में सहयोग करने वाले तथा सहभागिता निभाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के अथक सहयोग और परिश्रम से ही इतना बड़ा कार्यक्रम अच्छे से सम्पन्न हो पाया।मैं हृदय से आप सबों का आभारी हूं।

Taza Khabar