पूर्णिया बिहार7फरवरी25* लूट काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए काण्ड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।वादी ओआलिउर जामान पिता-जैनुल हक, सा०-बामाइर, थाना-हेमताबाद, जिला-उत्तर दिनाजपुर (वर्तमान जलालगढ़ हरचंदपुर जन कल्याण ऑफिस में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत) के द्वारा जलालगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई कि समय 4:10 बजे बंगला कोल खाताहाट से रिफत और बंगालकोल ग्रुप का कलेक्शन करके अपने ऑफिस आ रहे थे कि ग्राम हफनिया गेल इण्डिया एजेंसी के पास एक बाईक पर सवान तीन अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर कलेक्शन का 31,317/- रूपया लूट लिया गया। जिस संदर्भ में जलालगढ़ थाना काण्ड सं0-03/25, दिनांक-02.01.25 धारा-309 (4) भा०न्या०सं० के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनंसंधान प्रारंभ किया गया। उक्त घटना के उद्भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
उक्त काण्ड का मानवीय / वैज्ञानिक एवं तकनीकि आधारित अनंसंधान करते हुए दिनांक-06.02.25 को काण्ड में संलिप्त अभियुक्त 1. गौरव झा, पिता-मिलन झा, सा०-एकम्बा, वार्ड नं-06, थाना-जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ, 2. रोहित कुमार साह, पिता-दिलीप साह, सा०-मल्हरिया, वार्ड नं-02, थाना-महलगाँव, जिला-अररिया एवं 3. शंकर कुमार, पिता-किशनलाल मंडल, सा०-चकई, वार्ड नं-03, थाना-जोकिहाट, जिला-अररिया को घटना कारित करने में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछ-ताछ के क्रम में दिनांक-20.01.2025 को जलालगढ थानान्तर्गत दनसार पुल के 100 मी0 आगे satin credit network limited में C.S.O. पद पर कार्यरत मुकेश कुमार, पिता जगदीश मंडल, सा०-श्रीनगर, थाना-श्रीनगर, जिला-मधेपूरा के साथ हुई लूट काण्ड की घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया है।
More Stories
मथुरा 12जुलाई 2025 गुरु हैं देश के राष्ट्र निर्माता एवं हमारे मार्गदशक -समीर बंसल*
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,