February 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार7फरवरी25*बगैर तिलाक दिए दूसरी शादी ‌, मामला पुलिस परामर्श केंद्र में।

पूर्णिया बिहार7फरवरी25*बगैर तिलाक दिए दूसरी शादी ‌, मामला पुलिस परामर्श केंद्र में।

पूर्णिया बिहार7फरवरी25*बगैर तिलाक दिए दूसरी शादी ‌, मामला पुलिस परामर्श केंद्र में।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। जिले के रुपौली थाना का एक मामला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आया जिसमें पत्नी द्वारा यह बताया गया कि उसके पति ने दूसरी शादी बिना उसे तलाक दिए हुए आज से 7 साल पहले कर लिया है .जब से शादी किया है तब से मेरे साथ मानसिक और शारीरिक प्रातराना किया जा रहा है मेरा दोनों ही लड़का जवान हो चुका है उसकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी मेरे पति द्वारा नहीं दिया जा रहा है .पति अपनी गलती को स्वीकार करता है . करता है यह सही है कि बिना तलाक दिए मैंने दूसरी शादी की है .मैं अपनी पहली पत्नी एवं दूसरी पत्नी दोनों का भरण पोषण करूंगा . दोनों कोई इज्जत के साथ रखना बड़ी होने के नाते केंद्र में उपस्थित पत्नी को सप्ताह में चार दिन का समय दूंगा .छोटी पत्नी को तीन दिन का समय दूंगा .और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए ₹4000 दूंगा . दोनों पक्ष इस बात के लिए सहमत हुए. और बंद पत्र पर अपना अपना हस्ताक्षर बनाकर केंद्र से खुशी-खुशी प्रस्थान कर गए . मामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वा ति वैश्य यंत्री बबीता चौधरी प्रमोद जायसवाल एवं रविंद्र साह ने अहम भूमिका निभाई .

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.