March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार5मार्च25* व्यवहार न्यायालय में इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन :सत्र न्यायाधीश

पूर्णिया बिहार5मार्च25* व्यवहार न्यायालय में इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन :सत्र न्यायाधीश

पूर्णिया बिहार5मार्च25* व्यवहार न्यायालय में इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन :सत्र न्यायाधीश।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय पूर्णिया तथा अनुमंडल न्यायालय बनमनखी, धमदाहा, एवं बायसी के प्रांगण में इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सत्र न्यायाधीश ने क्या‌ कहा , ‌ इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया चौधरी ने लोगों को जागरूक हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस मौके पर उन्होंने क्या कहा ,मैं, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णियाँ सर्वसाधारण को सूचित करना चाहता हूँ कि दिनांक 08 मार्च 2025, दिन शनिवार को 10:30 बजे पूर्वाह्न से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णियों के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय पूर्णियाँ तथा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी के प्रांगन में इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि योग्य लघु आपराधिक मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। सभी वादकारीगण उक्त तिथि व समय पर अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय प्रांगन में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निष्तारण समझौता के आधार पर कराने का सुअवसर प्राप्त करें।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु व्यवहार न्यायालय के लगभग 5500 सुलहनीय व शमनीय प्रकृति के लंबित मामले को चिन्हित किया गया है। चिन्हित मामलों के सभी पक्षकारों एवं पीड़ितों को संबंधित थाना के माध्यम से नोटिस भेजा गया है। वहीं पूर्व-वाद के मामलों में राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी बैंक, बी०एस०एन०एल० एवं अन्य से संबंधित लगभग 31,000 बकायेदारों / ऋणियों को नोटिस भेजा है। दिनांक गया 28.02.2025 से प्री-सिटिंग/प्री-काउन्सेलिंग हो रही है, जिन वादकारियों एवं विपक्षियों को लोक अदालत से पूर्व आपसी सुलहनामा के आधार पर मामलों का निपटारा कराना चाहते हैं वे संबंधित न्यायालय में जाकर मामले का निपटारा करा सकते हैं।
वाद निष्पादन हेतु व्यवहार न्यायालय पूर्णियों के लिए 15 पीठ का गठन किया गया है वहीं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी के लिए 01-01 पीठ का गठन किया गया है। पक्षकारों के सुविधा के लिए जिनका वाद जिस न्यायालय में लंबित है उनका वाद का निस्तारण उसी न्यायालय में समझौता के आधार पर किया जाएगा। आमजनों के सुविधा के लिए पॉच हेल्प डेस्क का गठन किया गया है, जहाँ पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
मैं, आमलोगों से अपील करना चाहता हूँ कि जिन पक्षकारों / पीड़ितों को नोटिस प्राप्त नहीं भी हुआ है, यदि वे अपना वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटारा कराना चाहते हैं, तो वे दिनांक 08/03/2025 को संबंधित न्यायालय में पहुँचकर अपने वाद का निपटारा करा सकते हैं। वाद का निष्पादन बिना कोई खर्च / मुफ्त तत्काल निष्पादित करावें।
अधिक जानकारी के लिए व्यवहार न्यायालय, पूर्णियाँ परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णियों के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
(कार्यालय का फोन नं० -06454-242342)

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.