पूर्णिया बिहार5फरवरी25* वाहन जाँच के क्रम में एक गांजा तस्कर 48.850 किलोग्राम गांजा के साथ एक गांजा तस्कर गिरफ्तार ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। आज 5. फरवरी 25 को थानाध्यक्ष मरंगा, थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आसूचना संकलन एवं वाहन जाँच हेतू थाना से प्रस्थान किये थे। इसी क्रम में उफरैल चौक से पश्चिम कुछ दूरी पर वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में मरंगा की ओर से एक मोटरसाईकिल आता हुआ दिखायी दिया जिसे वाहन जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाईकिल चालक पुलिस को देखकर तेजी से भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकडाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विकास कुमार साह, पिता सुरेश प्रसाद साह, सा० बसैटी थाना बौसी जिला अररिया बताया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाईकिल की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मोबाईल एवं मोटरसाईकिल पर लदा हुआ कुल-48.850 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा गांजा तस्करी के फारवर्ड / बैकवर्ड लिंकेज का खुलासा किया गया है जिस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।
जम्मू कश्मीर05फरवरी25*लेफ्टिनेंट गवर्नर और शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।
नई दिल्ली05फरवरी25*सोने के दाम ने तोड़ा रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई*