पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। यह पूरी तरह से फेक है – इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है, लेकिन BJP वाले इतने गिरे हुए और ग़लीज़ हैं कि महिलाओं के periods सुरक्षित करने के लिए दी जा रही मदद पर भी फेक वीडियो फैलाने से बाज नहीं आ रहे।
सेनेटरी पैड के इस्तेमाल से लड़कियों का स्वास्थ्य सुरक्षित होता है, उनमें इन्फेक्शन का खतरा कम होता है, आज भी एक चौथाई महिलाओं के पास periods के दौरान साफ़ स्वच्छ साधन नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें संक्रमण होता है और उनमें इन्फेक्शन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसीलिए, इस मुद्दे पर सामाजिक चेतना की बहुत ज़रूरत है। इसीलिए तो BJP ने मोदी जी की तस्वीर pads के पैकेट पर छाप कर pads बाँटे थे, तो राहुल जी की फोटो पैकेट पर होने पर घिनौने भाजपाई और उनके दो रुपल्ली के भक्त इतना क्यों बौखला गए। अपनी नफ़रत में इतने अंधे हो गए कि बहन बेटियों को भी नहीं बख्शा, इस पर भी फेक न्यूज़ बनाने लगे।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):