पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार। मामला पूर्णिया के कस्बा प्रखंड अंतर्गत कुल्ला खास पंचायत की है, जहां स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि रंजीत पासवान के खिलाफ वार्ड नंबर तीन की वार्ड सदस्य फूल कुमारी देवी एवं उनके पति अनिल कुमार महतो ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा अपने निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु 15वीं वित्त योजना के तहत लाखों रुपए की निकासी करवा ली गई, और अपने निजी जमीन पर ही सड़क बनवा लिया ।वहीं वार्ड सदस्य ने मुखिया रंजीत पासवान पर मनमाने पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जानबूझकर वार्ड नंबर 3 में किसी भी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं दिया जा रहा जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है समाज के लोग उसके खोफ से दहशत में है न जाने कब किस पर हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा कर देगा यह भगवान ही जानता है।
जब इसकी शिकायत वार्ड सदस्य एवं उनके पति ने आला अधिकारियों से की तो मुखिया जी ने उस पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया दिया।
सवाल यह है कि आखिर आपसी रंजिश का खामियाजा आमजन क्यों भुगते ?
इसी को लेकर कुल्ला खास पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य फूल कुमारी देवी एवं उनके पति अनिल कुमार महतो के द्वारा लगातार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाया जा रहा है ।
ऐसे में मामला प्रमंडलीय आयुक्त के पास जा पहुंचा। आयुक्त महोदय ने तत्काल ही जांच के आदेश दिए , अनिल कुमार का कहना है कि जांच के उपरांत हीं वर्तमान मुखिया को पदच्युत करने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त महोदय के द्वारा दिया गया। लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आइए सुनते हैं कुल्ला खास पंचायत के वार्ड नंबर 3 की वार्ड सदस्य फूल कुमारी देवी एवं उनके पति का और क्या कुछ कहा सुनिए।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें