August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है

पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है

पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार । इसी कड़ी में, 5 अगस्त 2025 को सुश्री डेजी रानी वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी ने स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके अनुभव जाने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन और खेल पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेडियम में प्रशिक्षण मिलने से उनका प्रदर्शन और भी सुधरेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में पटना में हुए राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में पूर्णिया के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और 18 मेडल जीते थे। अब इस सुविधा के बाद उन्हें उम्मीद है कि वे भविष्य में और भी बेहतर परिणाम ला सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान, खेल पदाधिकारी ने स्टेडियम में कुछ ऐसे लोगों को पाया जिनके पास पहचान पत्र नहीं था। इस पर उन्होंने स्टेडियम के गार्ड को निर्देश दिया कि केवल उन खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाए जिनके पास जिला खेल कार्यालय द्वारा जारी किया गया वैध पहचान पत्र हो।
गौरतलब है कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए जिला खेल कार्यालय से पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जो भी खिलाड़ी प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वे खेल कार्यालय से संपर्क कर अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें भी पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।

Taza Khabar