November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार5अक्टूबर25* फेसबुक और इन्स्टाग्राम आईडी डिलीट हो जाने के बावजूद आपका प्यार सर आंखों पर-प्रदीप दास

पूर्णिया बिहार5अक्टूबर25* फेसबुक और इन्स्टाग्राम आईडी डिलीट हो जाने के बावजूद आपका प्यार सर आंखों पर-प्रदीप दास

पूर्णिया बिहार5अक्टूबर25* फेसबुक और इन्स्टाग्राम आईडी डिलीट हो जाने के बावजूद आपका प्यार सर आंखों पर-प्रदीप दास

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार। मेरे प्यारे कसबा विधानसभा के साथियों
बार-बार मेरी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी डिलीट हो जाने के बावजूद, आपके अपार प्यार और विश्वास ने मुझे कभी टूटने नहीं दिया, उक्त बातें कस्बा विधान सभा के लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास ने कहा , कस्बा विधानसभा के निर्दलीय लोकप्रिय प्रत्याशी आदरणीय श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा
ये आईडी तो सिर्फ एक माध्यम है, लेकिन असली जुड़ाव तो दिलों का है, जो कोई भी प्लेटफ़ॉर्म मिटा नहीं सकता
कसबा विधानसभा की जनता के लिए काम करना, आपके सुख-दुख में शामिल होना और हर मौके पर आपकी सेवा करना — यही मेरा उद्देश्य और मेरा कर्तव्य है मैं इसको अपना फर्ज समझता हूं , मैं हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी भाई बहनों के बुलंद हौसलों को सैल्यूट करता हूं,
सलाम करता हूं , निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरी आवाज़ को भले कुछ समय के लिए रोका जा सकता है, लेकिन जनता की आवाज़ को कोई नहीं दबा सकता।
हर बार जब मेरी आईडी हटाई जाती है, मैं और भी मजबूत होकर लौटता हूँ क्योंकि मेरे पीछे आपका प्यार, आपका भरोसा और कसबा की जनता का आशीर्वाद खड़ा है मैं कस्बा विधानसभा के तमाम लोगों का दिल का धड़कन हूं ,
आप सबका यही सहयोग और स्नेह मेरे लिए सबसे बड़ी पूँजी है।
हम सब मिलकर कसबा विधानसभा को विकास और सम्मान की नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे

Taza Khabar