पूर्णिया बिहार4मार्च25* 8मार्च को रंगभूमि मैदान में आर्ट ऑफ़ लिविंग महा सत्संग की तैयारीयां पूरे शबाब।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। 8 मार्च को शहर के पूर्णिया रंगभूमि मैदान में आयोजित होने वाले आर्ट ऑफ लिविंग मां सत्संग की तैयारियां पूरे शबाब पर है।
रंगभूमि मैदान में आयोजित होने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के महासतसंग को सफल बनाने के लिए रविवार को शहर के माँ पंचदेवी हॉस्पिटल के सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। यह प्रेस वार्ता आगामी 8मार्च कों पूर्णिया के रंग भूमि मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी के कार्यक्रम की तैयारी कों लेकर आयोजित की गयी थी ! इसमें संस्था के सदस्यों के अलावा शहर के 11 संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजन समिति के वरिष्ट सदस्य डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि 8 मार्च को गुरुदेव के आगमन से दो दिन पहले शहर में आमंत्रण रैली निकाली जाएगी। इस रैली के माध्यम से न केवल शहरवासियों बल्कि ग्रामीण इलाके लोगों को भी महासतसंग
में आमंत्रित किया जाएगा। इसकी तैयारी और रैली की सफलता के साथ साथ उन्होंने कार्यक्रम की सफलता कों लेकर तैयारियों पर अपना बहुमूल्य विचार रखा ! उन्होंने शहर और कोसी सीमांचल क्व सभी समाजिक राजनितिक और युवा छात्र संगठनों से अपील कों की गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी के इस कार्यक्रम कों व्यापक पैमाने पर सफल बनाकर इसे गिनीज बुक में दर्ज कराने का प्रयास हम सभी कों संयुक्त रूप से करना है !
उन्होंने कहा 6 मार्च को गुरुदेव बोद्धगया पहुंच रहे हैं। इसके बाद 7 मार्च को उनका कार्यक्रम पटना में आयोजित होगा। पटना में कार्यक्रम के समापन के बाद गुरुदेव सीधे पूर्णिया पहुंचेंगे।
जहां 8 मार्च की संध्या 5:30 से 7:30 तक गान, ज्ञान और ध्यान का कार्यक्रम होगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि गुरुदेव के पूर्णिया आगमन पर उन्हें शहर और
जिले से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुदेव के समक्ष युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत, सिकुड़ रही सौरा नदी और रसायनिक खेती की समस्या रखी
जाएगी। और उनसे इसके निदान की प्रार्थना की जाएगी।
इन संस्थाओं ने भागीदारी का दिया भरोसा गुरुदेव के कार्यक्रम कों सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू युवा वाहिनी, अखिल
भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, नाड़ी शक्ति, जिला अधिवक्ता संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी कल्ब, पूर्णिया जिला एथेलेटिक्स संघ, वैश्य महासभा, बालाजी सेवा संघ,
श्रीराम सेवा संघ और महागणपति महोत्सव कमेटी सहित अन्य कई संगठनों ने भागीदारी निभाने का भरोसा दिया है। इस दौरान पूर्णिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, मारवाड़ी महिला
गुरुदेव दिव्य पुरुष, कार्यक्रम सभी का है : जीतेंद्र यादव
समाजसेवी सह आर्ट ऑफ लिविंग के संयोजन समिति के सह संचालक सदस्य जीतेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुदेव का कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है। यह सभी का कार्यक्रम है। इसमें सभी का बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और इसकी सफलता के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा की सामूहिक प्रयास एकता का परिचायक है और एकता से हीं सफलता प्राप्त होती है !
17 साल बाद पुनः पधार रहे हैं गुरुदेव : नीलम अग्रवाल
आर्ट ऑफ लिविंग एपेक्स मेंबर नीलम अग्रवाल ने कहा कि 17 साल पहले 2008 में कुशहा त्रासदी में गुरुदेव पूर्णिया आए हुए थे। उस वक्त गुरुदेव ने बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की थी। उसके बाद गुरुदेव अब 8 मार्च को यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुदेव के आगमन से पहले अबतक 200 लोगों ने सुदर्शन क्रिया कर ली है। वहीं आर्ट ऑफ लिविंग समाज के उत्थान के लिए 52 अलग-अलग कोर्स चला रही है।
संगठन की अध्यक्षा, श्री राम सेवा संघ, बाला जी सेवा संघ, हिन्दू वाहिनी के वरीय सदस्य एव चेम्बर ऑफ कौमर्स के आदित्य केजरीवाल, अलोक लोहिया, राजेंद्र यादव, मुरारी झा, संजय सिंह, राजेश यादव, सहित शहर कर गणमान्य लोग उपस्थित थे !
आयोजन समिति : डॉ. अनिल
कुमार गुप्ता, नीलम अग्रवाल, जीतेंद्र यादव, आलोक लोहिया, रवि झा, रवींद्र साह, रमेश साह, संतोष नायक, बिपिन कुमार, शिवेष कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, संजीव मिश्रा, सुमन सिंह, अमर सिन्हा, नीलू सिंह, अरविंद चौधरी आदि
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….