October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार4नवंबर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के मैथ सेमेस्टर 2 की छात्रा भावना कुमारी ने बिहार पब्लिक सर्विस परीक्षा पास की।

पूर्णिया बिहार4नवंबर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के मैथ सेमेस्टर 2 की छात्रा भावना कुमारी ने बिहार पब्लिक सर्विस परीक्षा पास की।

पूर्णिया बिहार4नवंबर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के मैथ सेमेस्टर 2 की छात्रा भावना कुमारी ने बिहार पब्लिक सर्विस परीक्षा पास की।

पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के मैथ सेमेस्टर 2 की छात्रा भावना कुमारी कुलानुशासन प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा के कक्ष में अपनी कामयाबी पर विस्तृत जानकारी दी।
इस खुश गवार मौके पर भावना कुमारी ने बताई कि वह बिहार पब्लिक सर्विस परीक्षा पास की हूं मैं भावना अपने विश्वविद्यालय के शिक्षकों से आशीर्वाद लेने आई हूं । कुलानुशासन ने अपनी दिली मुबारकबाद पेश की और उनकी बेहतर मुस्तकबिल की दुआएं दी। पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा के कक्ष में भावना कुमारी को लेकर पहुंचे कुलपति प्रोफेसर झा के द्वारा बदन पर लिबास देकर भावना को डीएसपी पद पर चयनित होने के बे इंतेहा खैर मखदूम और उनकी शोहरत व शख्सियत आसमानों की बुलंदियों तक पहुंचाने की दुआएं और रोशन मुस्तकबिल की खुशबू की महक देश के फिजाओं में महकती रहे दुआएं दी तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उनके नेक जज़्बात को सैल्यूट किया सलाम किया । कुलपति कक्ष में बैठे डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मोहतरम मरगूब आलम महिला कॉलेज पूर्णिया की प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहतरमा रीता सिंहा मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार डीएस कॉलेज कटिहार के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव कुमार सिंह पीजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर तोहीन विजय कॉमर्स के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र कुमार एवं डिप्टी रजिस्ट्रार डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा की भावना ने पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा किया है , सबों ने भावना कुमारी को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।