पूर्णिया बिहार31मार्च25*भाजपा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल पूर्णिया में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।आयोजित प्रवक्ता अजीत भगत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की हमारे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी का पूर्णिया में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें गुलाबबाग जीरोमाइल में
जिला अध्यक्ष श्री मनोज सिंह जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ भव स्वागत किया एवं सदर विधायक श्री विजय खैमका जी अपने कार्यालय में भी स्वागत किए साथ ही चैत्र नवरात्रि के द्वितीय दिवस के पुनीत अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ दिलीप जायसवाल जी ने गुलाबबाग के सनौली चौक स्थित दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर में पूजा-अर्चना किया।
एवं पूर्णिया के कला भवन में आयोजित वैश्य पोद्दार समाज के द्वारा 22वाँ राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया
तथा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय वनभाग में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेन्स को संबोधित किए एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं से चर्चा भी हुई साथ ही पूर्णिया मधुबनी रामनवमी शोभायात्रा कमेटी के सभी सदस्यों से मिलकर ऐतिहासिक सोभायात्रा को और अधिक भव्य तरीक़े से करने का भी शुभकामनाएँ दिए।
एवं भाजपा नेता तोफिक आलम जी के निवास माधौपड़ा में सभी को ईद की मुबारकबाद दिए।
इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ जिला अध्यक्ष श्री मनोज सिंह जी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री राकेश जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रफुल रंजन वर्मा जी, महामंत्री श्री संजीव सिंह जी ,महामंत्री श्री अरुण राय पुलक सिंह जी, प्रवक्ता अजीत भगत, उप महापौर पल्लवी गुप्ता जी, श्री किशोर जायसवाल जी,अंगद मंडल, राजेश रंजन,संजय पोद्दार,सचिन राय, नूतन गुप्ता,मीनाक्षी सिन्हा, अर्चना साह, हरेकृष्ण यादव्, आईटी सेल के अमृत चौरसिया, संजय मिरधा, डॉ संजीव कुमार, कस्बा के संजय मिर्धा ,अरविन्द भोला, कांती देवी, मनोज सिंह, राजेश यादव, पवन भगत, इन्द्रजीत केसरी सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।
More Stories
कानपुर नगर30अप्रैल25*रिश्वत लेते श्यामनगर चौंकी दरोगा अजय शर्मा पकड़ा गया*
लखनऊ30अप्रैल25*राष्ट्रीय लोक दल युवा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम रजा कल थामेंगे समाजवादी पार्टी का दामन
जम्मू कश्मीर30अप्रैल25*धर्म पूछ कर गोली मारने वाले कि पहचान कन्फर्म हो गयी है, उसका नाम हाशिम मूसा है।