पूर्णिया बिहार30जनवरी25*पूर्णिया में तहरीके ए बेदारी कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शबाब पर
गुलाम रसूल बलियावी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार* 2 फरवरी को पूर्णिया की धरती रंगभूमि मैदान में एक अजीमुश्शान तहरीके ए बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे शबाब पर है इस सिलसिले में बिहार के अज़ीम शख्सियत हजरत मौलाना गुलाम रसूल बाल्यावी (पटना ) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह पहला इत्तेफाक है कि पूर्णिया की धरती रंगभूमि मैदान में एक अजीमुश्शान तहरीके ए बेदारी कॉन्फ्रेंस का एहतमाम किया जाएगा जो एक तारीखी साबित होगा। गुलाम रसूल बाल्यावी ने कहां की इस तहरीके ए बेदारी कॉन्फ्रेंस का मकसद लोगों को बेदार करना इस कांफ्रेंस के माध्यम से पूर्णिया जिला पदाधिकारी द्वारा केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार को पांच सूत्री मांग सोपी जायेगी। कोई भी एक दूसरे के मजहब पर टिप्पणी न करें इसके लिए मजबूत कानून बननी चाहिए अगर किसी ने मोहम्मद साहब की शान में ज़र्रा बराबर भी गुस्ताखी करें तो उसके लिए मजबूत कानून बननी चाहिए और गुस्ताख को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।इस में कोई शक नहीं कि पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वलेहे सललम अल्लाह के आखिरी नबी थे अगर उनकी शान में किसी ने गुस्ताखी की तो ना काबिले बर्दाश्त होगा । आगे हजरत अल्लामा गुलाम रसूल बाल्यावी ने क्या कहा सुनिए।
इस मौके पर तहरीके ए बेदारी कॉन्फ्रेंस के कन्वीनर अलहाज मुफ्ती मोहम्मद जुबेर आलम सिद्दीकी अलहाज शहज़ेब रज़ा के अलावा दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,