September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु‌ भारतीय

पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु‌ भारतीय

पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु‌ भारतीय

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार*आम आदमी पार्टी कसबा में आज जनता के नज़र में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है पार्टी कसबा में जीत सकती है । कल कसबा में आम आदमी पार्टी की रैली प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव जी के नेतृत्व में कसबा प्रखंड में हुआ , इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष विकास झा जी, जिला युवा अध्यक्ष सह कसबा विधानसभा 58 इरशाद पूर्णवी भाई, जिला श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शहीम अंसारी भाई, जिला सचिव – गौरव हेम्ब्रम इत्यादि साथियों का विशेष योगदान रहा ।हमलोग पार्टी की भव्य जनसंवाद जल्द श्रीनगर प्रखंड के हाईस्कूल में करेंगे । आम आदमी पार्टी कसबा के प्रति प्यार बनाकर रखिये , *पिछले ढाई साल में हमने कसबा के आप सभी भाई-बहन की दिल से सेवा की है* भ्र्ष्टाचार के खिलाफ मजबूती से बोले हैं, लोगों को जागरूक किया है । ये काम हम विकसित बिहार होने तक करते रहेंगे । *दुनिया इधर से उधर हो जाएगी* लेकिन इस जन्म में पांव में चप्पल तभी पहनेंगे, जब बिहार विकसित प्रदेश होगा, कसबा विकसित इलाका होगा । काफी लोग कहते थे-केजरीवाल जी कसबा विधानसभा में आएं, *केजरीवाल जी को श्रीनगर प्रखंड के हाईस्कूल की भव्य रैली से उनको संदेश चला जाये-हम सब उनको कसबा विधानसभा में सुनना और देखना चाहते हैं* सत्य हमेशा जीतता है । इस बार कसबा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के संघर्ष को साथ दें, हमलोग कसबा विधानसभा में ईमानदार विकल्प हैं -उक्त बातें आम आदमी पार्टीके उपाध्यक्ष भानु भारतीय जिला उपाध्यक्ष ने कही