पूर्णिया बिहार3अगस्त25* आयोजित आर्यावर्त नमन छः दिवसीय नृत्य, संगीत एवं नाट्यकला प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। संस्कार भारती, पूर्णियॉं इकाई के तत्वावधान में मध्य विद्यालय,मझेली हाट , पूर्णियॉं पूर्व में आयोजित आर्यावर्त नमन छ: दिवसीय नृत्य, संगीत एवं नाट्यकला प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह 2 अगस्त /25 शनिवार को कार्यशाला में प्रशिक्षित बच्चों के प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ।इस कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भारतीय संस्कृति और लोक संस्कृति एवं राष्ट्रीयता का बोध कराया गया,संगीत विद्या से जहां बच्चों ने समरसता पर आधार गीत की प्रस्तुति की वही देशभक्ति भावना से की ओत प्रोत प्रस्तुति नृत्य विधा से हुई साथ ही नाटक की प्रस्तुति ने सभी का मनमोहन लिया जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पे आधारित था ,लगभाग 100 बच्चों ने इस कार्यशाला में भाग लिया बच्चों के लिए भी यह नया अनुभव था, संस्कार भारती का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को इन विधाओं के माध्यम से प्रस्फुटित करने के लिए बीजारोपण करना है जो इस कार्यशाला में साकार होता हुआ दिखा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नूतन गुप्ता एवं प्रखंड प्रमुख साहब ने इस तरह के आयोजन संस्कार भारती के सदस्यों द्वारा बार बार ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएं यह अनुरोध किया । संस्कार भारती पूर्णियॉं इकाई संयोजिक श्रीमती चांदनी शुक्ला एवं सह संयोजक अनमोल कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित बच्चों और अभिभावकों से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जब भी विद्यालय उन्हें याद करेगा वह उपस्थित होंगे यह वादा किया। प्रदेश मंचीय कला विभाग उत्तर बिहार संयोजक अमित कुंवर जी के द्वारा प्रशिक्षित नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मनमोह लिया। अपने संबोधन में अमित कुंवर जी ने विद्यालय प्रधान मुकेश नंदन मधुकर जी के द्वारा संस्कार भारती पूर्णियॉं इकाई को प्रशिक्षण हेतु आगे बढ़कर बुलावा भेजने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।फाइन आर्ट के प्रशिक्षक सागर दास जी ने प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग हेतु उन सभी के साथ बिताए बेहतरीन पल के लिए उनका धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब पूर्णियाॅं के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, रंगकर्मी शशिकांत कुमार, प्रख्यात कलाकार एन एस डी एन मिथिलेश राय ,सूरज सहनी, श्रुति कुमारी, मनोरंजन कुमार,अभिमन्यु कुमार एवं आसपास के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों कि गरिमामयी उपस्थिति रही।
More Stories
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *बाढ़ की विभीषिका से लोगों में हाहाकार*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25* डीएम से मिलकर पूर्व सांसद ने एयरपोर्ट व अन्य विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा