पूर्णिया बिहार29 मई 25*गायन प्रतिभा की चमकती और जीती जागती मिसाल बनीं लक्ष्मी, काउंसिल संरक्षक संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित
मोहम्मद इरफान यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार से
पूर्णिया बिहार। *छातापुर* विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के बिशनपुर शिवराम पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी श्री संजय झा की पुत्री लक्ष्मी ने अपनी मधुर और प्रतिभाशाली गायिकी से न केवल स्थानीय जनमानस को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि अपने क्षेत्र का नाम भी गौरवान्वित किया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए आज लक्ष्मी को काउंसिल के संरक्षक श्री संजीव मिश्रा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रोत्साहन राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक सहयोग और सांस्कृतिक उन्नयन की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने लक्ष्मी की सराहना करते हुए कहा:
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला समूह, स्थानीय शिक्षकगण, पंचायत प्रतिनिधि और युवा वर्ग उपस्थित रहे। सभी ने लक्ष्मी को फूल-मालाओं, तालियों और शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लक्ष्मी ने मंच से बोलते हुए कहा,
> “मैं यह सम्मान अपने माता-पिता, गुरुजनों और सभी शुभचिंतकों को समर्पित करती हूं। यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है, और मैं आगे भी अपनी साधना से सभी का मान बढ़ाने का प्रयास करती रहूंगी।”
कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा कुशलता से किया गया और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
यह सम्मान समारोह इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण भारत की मिट्टी में आज भी ऐसी प्रतिभाएं मौजूद हैं जो उचित मंच और मार्गदर्शन मिलने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक चमक सकती हैं
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*16 अगस्त 2025 , शनिवार*
नई दिल्ली16अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*