पूर्णिया बिहार29दिसंबर24* विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रांतीय अधिवेशन का आगाज़।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां प्रांतीय अधिवेशन पूर्णिया के पावन भूमि पर पहली बार आज दिनांक 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित का आगाज़ हुआ।
जिसका उद्घाटन विधिवत फिता काट कर किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थी परिषद द्वारा 66 वां प्रांतीय अधिवेशन पूर्णिया के पावन धरती कला भवन में आयोजित फिता काट कर आगाज़ किया गया।इस मौके पर दिगर राज्यों से भी एक बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की ।और काफी लुत्फ उठाया। इस खूबसूरत अधिवेशन के मौके पर कला भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस 66वां प्रांतीय अधिवेशन को कामयाब बनाने के लिए सीमांचल के विद्यार्थी परिषद पूरी ताकत झोंक दी थी । इस प्रांतीय अधिवेशन में आए हुए मेहमानों के लिए नाश्ता भोजन पानी का खास इंतजाम किया गया है प्रांतीय रहनुमाओं ने आगे क्या कहा सुनिए।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*